Advertisement

बिहार से लापता JNU का छात्र, बालू माफिया पर हत्या का शक

कमलदेव के पिता बताते हैं कि उनका बेटा मिलनसार और मृदुभाषी था. इस वजह से किसी से दुश्मनी की कोई आशंका नहीं है. हालांकि उन्होंने इतना जरूर कहा कि अपने ही गोतिया में रहने वाले कुछ लोग कमलदेव की बढ़ती लोकप्रियता से ईर्ष्या करते थे.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
बिमलेन्दु चैतन्य
  • गया,
  • 13 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

  • 11 दिनों से लापता है युवक
  • फल लाने गया था बाजार
  • इलाके के बालू माफिया पर शक
बिहार के गया से जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय का एक छात्र कमलदेव पिछले 11 दिनों से लापता है. पुलिस अब तक इस छात्र का पता नहीं लगा पाई है. परिवार वालों को शक है कि बालू माफियाओं ने कमल देव की अपहरण कर उसकी हत्या कर दी है.

कमलदेव नेशनल कराटे चैंपियनशिप में दो बार चैंपियन रह चुका है. वह जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हिस्ट्री ऑनर्स में गोल्ड मेडल हासिल कर चुका है.

Advertisement

फल लाने घर से निकला था कमल

जिस दिन कमलदेव घर से निकला था, उस दिन निर्जला एकादशी का व्रत था. स्वयं उसने भी उपवास रखा था. कमल अपनी मां को घर से यह कह कर निकला था कि बाजार से फल लाने जा रहा है. इसके बाद से कमलदेव वापस नहीं आया है. उसके परिवार का बुरा हाल है.

पढ़ें- इंदौर के अस्पताल में हैरान करने वाली घटना, कट गई एक लाश की जेब!

कमल का परिवार गया पुलिस के पास जाते जाते थक चुका है. गया के कोतवाली थाना क्षेत्र के कंडी नवादा मोहल्ले में आजतक की टीम जब उसके घर पहुंची तो घर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बालू माफिया पर शक

कमलदेव के पिता बताते हैं कि उनका बेटा मिलनसार और मृदुभाषी था. इस वजह से किसी से दुश्मनी की कोई आशंका नहीं है. हालांकि उन्होंने इतना जरूर कहा कि अपने ही गोतिया में रहने वाले कुछ लोग कमलदेव की बढ़ती लोकप्रियता से ईर्ष्या करते थे. यही वजह थी कि उसके पड़ोस में रहने वाले दबंग और बालू माफियाओं की निगाह में वह खटकता था.

Advertisement

पढ़ें- तेलंगाना: नौकरी पाने के लिए बेटे ने मां और भाई के साथ मिलकर की पिता की हत्या

पुलिस से नहीं मिल रही है मदद

कमलदेव का छोटा भाई कई बार पुलिस से अपने बड़े भाई की खोजबीन के लिए आग्रह कर चुका है. लेकिन इस मामले में अबतक कोई प्रगति नहीं दिखाई दे रही है. इस बार कमल देव के छोटे भाई ने गया के एसएसपी सहित राज्य के डीजीपी से गुहार लगाई है कि किसी भी हाल में उसके बड़े भाई कमलदेव को पुलिस ढूंढ़े. कमलदेव के परिवार का आरोप है कि पुलिस उन्हें खुद ही कमल देव की तलाश करने के लिए कहती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement