Advertisement

सामने आया शारजील का एक और भड़काऊ वीडियो, दिल्ली में देशद्रोह का मामला दर्ज

देश के बंटवारे की बात करने वाले जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के छात्र नेता शरजील इमाम की गिरफ्तारी को लेकर अलीगढ़ पुलिस मुस्तैद हो गई है. पुलिस का कहना है कि वह अंडर ग्राउंड हो गई है.

अलीगढ़ पुलिस JNU छात्र नेता शरजील इमाम को तलाश रही (फाइल) अलीगढ़ पुलिस JNU छात्र नेता शरजील इमाम को तलाश रही (फाइल)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

  • इमाम की गिरफ्तारी में जुटी अलीगढ़ पुलिस
  • शरजील अंडरग्राउंड हो गया: SSP अलीगढ़
  • दिल्ली में इमाम के खिलाफ एफआईआर दर्ज

अलीगढ़ पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के छात्र नेता शरजील इमाम की गिरफ्तारी की कोशिशें तेज कर दी हैं. विवादित वीडियो वायरल होने के बाद अलीगढ़ पुलिस शरजील इमाम की गिरफ्तारी में जुट गई है और 2 टीमें दिल्ली रवाना कर दी गई हैं. इस बीच शरजील का नया वीडियो सामने आया है जो दिल्ली के जमिया का है. इस वीडियो में वह यह कहता दिख रहा है कि हमारी ख्वाहिश और आरजू है कि दिल्ली में चक्का जाम हो, दिल्ली ही नहीं पूरी दुनिया में चक्का जाम हो जिस शहर में मुसलमान कर सकता है. दिल्ली पुलिस ने इस वीडियो को लेकर एफआईआर दर्ज किया है.

Advertisement

वह आगे कहता है कि मुसलमान हिंदुस्तान के कई शहरों में चक्का जाम कर सकता है. क्या मुसलमानों में इतनी हैसियत नहीं कि उत्तर भारत के शहरों को बंद किया जा सके. वह आगे कहता दिख रहा है कि यूपी के शहरों में मुसलमानों की आबादी 30 फीसदी है. अरे भाई शर्म करो. 30 फीसदी के ऊपर तो शहर चल क्यों रहा है. हिंदुस्तान का मुसलमान शहर में रहता है, शहरी है, शहर बंद कीजिए.

इससे पहले अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आकाश कुलहरि ने बताया कि शरजील इमाम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमों को लगाया गया है. हम दिल्ली पुलिस और बिहार पुलिस के साथ कोर्डिनेशन कर रहे हैं. शरजील इमाम को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इससे पहले सोशल मीडिया पर शारजील का एक विवादित वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह हिंदुस्तान से असम को अलग करने और भड़काऊ भाषण देता नजर आ रहा है. अब उसकी गिरफ्तारी की कवायद की जा रही है.

Advertisement

दिल्ली में भी एफआईआर दर्ज

दिल्ली पुलिस ने भी शरजील इमाम के बयान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. शरजील इमाम पर आईपीसी की धारा 124 ए, 153 ए और 505 ए के तहत केस दर्ज किया गया है.

देश विरोधी भाषण के लिए धारा 124 ए के तहत देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाता है. इमाम पर आरोप है कि उसने 13 जनवरी को शाहीन बाग में भड़काऊ भाषण दिया था. इमाम पर दिल्ली के अलावा अलीगढ़ और असम में भी एफआईआर दर्ज किया जा चुका है.

जल्द गिरफ्तार कर लेंगेः SSP

एसएसपी अलीगढ़ आकाश कुलहरि का कहना है कि शरजील फिलहाल अंडरग्राउंड हो गया है, लेकिन पुलिस उसे पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि शरजील इमाम की गिरफ्तारी के लिए अलीगढ़ से 2 टीमों को रवाना कर दिया गया है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इस बीच हिंदूवादी नेता अमित जानी ने जेएनयू के छात्र नेता शरजील इमाम का सिर काटने पर एक करोड़ रुपये के इनाम का ऐलान किया है.

इसे भी पढ़ें--- शाहीन बाग के लोग बोले- कोई मास्टरमाइंड नहीं, महिलाएं चला रहीं आंदोलन

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने अपने फेसबुक पर लिखा है कि गद्दार ए वतन क्यों अशफाक उल्ला खान और ब्रिगेडियर उस्मान की रुह को भी शर्मिंदा कर रहा है, जो भारत से असम को काटने की बात कर रहा है. मैं उसकी गर्दन काटने वाले को अपनी निजी कमाई से 1 करोड़ रुपया देने की घोषणा करता हूं, ये वो गद्दार हैं जिनकी वजह से देश में हिंदू-मुस्लिम के बीच नफरत की दीवार खड़ी है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें--- शरजील इमाम के वीडियो पर सिसोदिया बोले, बयान देने वाले को जेल में डालें

हालांकि सोशल मीडिया में वायरल हुआ यह वीडियो अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का है. इस वीडियो में जेएनयू का पूर्व छात्र मंच पर चढ़कर देश तोड़ने की बात कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement