Advertisement

शरजील के लैपटॉप में छुपा था दिल्ली ठप करने का प्लान, चार्जशीट का बना आधार

दिल्ली पुलिस का दावा है कि शरजील इमाम के लैपटॉप से क्राइम ब्रांच ने पैम्फलेट बरामद किया गया था. पुलिस ने कहा है कि इसे 14 दिसंबर को छपवाया गया था, और जमिया समेत आस-पास की मस्जिदों में बंटवाया गया था.

JNU छात्र शरजील इमाम (फाइल फोटो-पीटीआई) JNU छात्र शरजील इमाम (फाइल फोटो-पीटीआई)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:33 AM IST

  • जामिया हिंसा में गिरफ्तार किया गया शरजील

  • लैपटॉप से बरामद पैम्फलेट को बनाया आधार
  • पैम्फलेट में विवादित बातों का किया गया जिक्र
दिल्ली पुलिस ने जामिया हिंसा मामले में अपनी चार्जशीट दाखिल कर दी है. इस चार्जशीट में शरजील इमाम के लैपटॉप से बरामद पैम्फलेट और वीडियो फुटेज का भी जिक्र है. शरजील इमाम पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है. उसे 28 जनवरी को बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया गया था. शरजील इमाम पर आरोप है कि उसने कुछ इलाकों में पैम्फलेट बंटवाए जिसमें लोगों से CAA के खिलाफ प्रदर्शन करने को कह गया था.

Advertisement

क्राइम ब्रांच ने बरामद किया पैम्फलेट

पुलिस का दावा है कि शरजील इमाम के लैपटॉप से क्राइम ब्रांच द्वारा पैम्फलेट बरामद किया गया था. पुलिस ने कहा है कि इसे 14 दिसंबर को छपवाया गया था, और जमिया समेत आस-पास की मस्जिदों में बंटवाया गया था. बता दें कि 15 दिसंबर को CAA के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान जामिया में हिंसा हुई थी.

'हजारों मुस्लिम नौजवान दिल्ली बंद करने तैयार'

पुलिस का दावा है कि पैम्फलेट में लिखा है कि हजारों मुस्लिम नौजवान दिल्ली ठप करने के लिए तैयार हैं. दावा किया गया है ये पैम्फलेट दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शरजील इमाम के वसंत कुंज के फ्लैट में रखे लैपटॉप से बरामद किया था. इसके बाद जामिया हिंसा में शरजील की भूमिका की जांच शुरू हुई. फिर पुलिस ने शरजील को जामिया हिंसा मामले में गिरफ्तार किया और चार्जशीट फाइल की.

Advertisement

पढ़ें- जामिया हिंसा पर दिल्ली पुलिस की चार्जशीट, शरजील का नाम शामिल, कारतूस का भी जिक्र

शरजील का एक वीडियो भी क्राइम ब्रांच को मिला था. पुलिस का दावा है कि इस वीडियो में वो CAA के खिलाफ लोगों को भड़का रहा था. रिपोर्ट के मुताबिक पैम्फलेट की बरामदगी और वीडियो फुटेज सहित गवाहों के आधार पर शरजील इमाम के खिलाफ जामिया हिंसा में चार्जशीट फाइल की गई है.

असम वाले बयान से चर्चा में आया था शरजील

बता दें कि शरजील इमाम तब चर्चा में आया था जब उसका एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में वह कहता हुआ नजर आ रहा था कि असम को काटना हमारी जिम्मेदारी है. असम और इंडिया कटकर अलग हो जाएं, तभी ये हमारी बात सुनेंगे. इसके बाद शरजील के खिलाफ कई राज्यों की पुलिस ने राजद्रोह का मामला दर्ज किया था.

पढ़ें- जिंदगी के लिए जंग लड़ रहे अ‍मर सिंह, बच्चन परिवार पर टिप्पणी को लेकर जताया खेद

शरजील को 14 दिनों की जेल

इस बीच शरजील इमाम को मंगलवार को एक अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इमाम को बीते साल 15 दिसंबर को जामिया में हुई हिंसा के संबंध में न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement