Advertisement

JNU: योगेंद्र यादव बोले- पुलिस प्रोटेक्शन में नकाबपोश गुंडे कैंपस में घुसे

जेएनयू पहुंचे स्वराज इंडिया पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने कहा कि पुलिस प्रोटेक्शन के साथ कैंपस में गुंडे घुसे हैं. कैंपस में दशहत का माहौल है.

स्वराज इंडिया पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव (PTI) स्वराज इंडिया पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:55 PM IST

  • योगेंद्र यादव बोले- कैंपस में दहशत का माहौल
  • बीजेपी नेता सतेंद्र अवाना पर लगाया आरोप

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में रविवार शाम हॉस्टल के अंदर घुसकर छात्रों के साथ मारपीट और हिंसा करने का मामला सामने आया है. कुछ नकाबपोश हाथ में लाठी-डंडे लेकर हॉस्टल के अंदर घुस गए और छात्रों की पिटाई की. इस हमले में जेएनयू छात्र संघ (जेएनयूएसयू) की अध्यक्ष आइशी घोष भी बुरी तरह से घायल हो गईं हैं. इस हिंसा में करीब 25 छात्रों के घायल होने की सूचना है.

Advertisement

जेएनयू पहुंचे स्वराज इंडिया पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने कहा कि पुलिस प्रोटेक्शन के साथ कैंपस में गुंडे घुसे हैं. मैंने टीचर और स्टूडेंट्स से बात की है. कैंपस में दशहत का माहौल है. हॉस्टल के अंदर किसी छात्र का हाथ फ्रैक्चर है तो किसी का सिर फटा हुआ है. देश के प्रीमियर कैंपस में पहले वैचारिक लड़ाई होती थी, लेकिन अब फिजिकल हमला हो रहा है.

पुलिस के रवैये पर उठाए सवाल

योगेंद्र यादव ने कहा कि अगर देश में ऐसे ही चलता रहा तो कैसे कोई संस्थान बचेगा. इस वक्त पुलिस को कैंपस के अंदर होना चाहिए. कैंपस के अंदर गुंडे घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस ने एक किलोमीटर पहले से ही रास्ता बंद कर दिया है. हालांकि बच्चों को नहीं बचा पा रही है.

गुंडों को लीड कर रहे बीजेपी नेता

Advertisement

स्वराज इंडिया के प्रमुख ने तीखे अंदाज में कहा कि पुलिस इतनी मुस्तैद है कि एक किलोमीटर पहले नाका लगा सकती है. गेट पर सुरक्षा बढ़ा सकती है, लेकिन कैंपस के अंदर कुछ नहीं कर सकती है. योगेंद्र यादव ने कहा कि बीजेपी के लीडर पुलिस प्रोटेक्शन के साथ कैंपस के अंदर गए हैं और वहां पर गुंडों को लीड कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement