Advertisement

JNU छात्रा ने प्रोफेसर पर लगाया यौन शोषण का आरोप, केस दर्ज

पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज में प्रोफेसर अजय कुमार के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 354, 506 और 509 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

JNU के एक और प्रोफेसर पर यौन शोषण का आरोप JNU के एक और प्रोफेसर पर यौन शोषण का आरोप
आशुतोष कुमार मौर्य/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में प्रोफेसर्स के खिलाफ यौन शोषण के आरोप रुकने का नाम नहीं ले रहे. अब स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज के प्रोफेसर पर एक छात्रा ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. छात्रा ने प्रोफेसर के खिलाफ वसंत कुंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज में प्रोफेसर अजय कुमार के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 354, 506 और 509 के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement

DCP मिलिंद धुंबरे ने बताया कि शुक्रवार को जेएनयू के प्रोफेसर के खिलाफ उन्हें शिकायत मिली और शुक्रवार को ही केस दर्ज कर लिया गया. वहीं JNUSU और जेंडर सेंसिटाइजेशन कमिटी अगेंस्ट सेक्सुअल हरासमेंट का कहना है कि छात्रा ने उनसे संपर्क नहीं किया और सीधे पुलिस से शिकायत दर्ज कराई.

बता दें कि कुछ ही दिन पहले जेएनयू के प्रोफेसर अतुल जौहरी पर कई छात्राओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. अतुल जौहरी के खिलाफ कुल 8 छात्राओं ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए पुलिस में केस दर्ज करवाया है. जेएनयू के छात्रों ने यौन शोषण का मामला सामने आने के बाद अतुल जौहरी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया.

विरोध प्रदर्शन के चलते पुलिस ने प्रोफेसर जौहरी को गिरफ्तार तो कर लिया, हालांकि अगले ही दिन उन्हें जमानत मिल गई. गौरतलब है कि बीते तीन महीने के अंदर जेएनयू के किसी प्रोफेसर के खिलाफ यौन शोषण के आरोप का यह तीसरा मामला सामने आया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement