Advertisement

10 बैंकों में निकली है वेकेंसी

अगर आप बैंकिंग की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अच्‍छा मौका आया है. भारत के 10 बैंकों में विभिन्‍न पदों पर वेकेंसी आई है. जानिये, किन बैंकों में है वेकेंसी और कितनी होगी सैलरी...

बैंकों में वेकेंसी बैंकों में वेकेंसी
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 21 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST

देश की 10 बैंकों ने नोटिफिकेशन जारी कर विभिन्‍न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. जानिये पदों से संबंध‍ित पूरी जानकारी...

इन बैंकों में है वेकेंसी
1. एसवीसी बैंक में है 40 पदों पर वेकेंसी
2. केसीबीएल बैंक में है 36 पदों पर वेकेंसी
3. एसबीआई में है 2313 पदों पर वेकेंसी
4. आईडीबीआई बैंक में है 500 पदों पर वेकेंसी
5. सेंट्रल को-ओपरेशन बैंक में है 246 पदों पर वेकेंसी
6. स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया में भी चल रही है वेकेंसी
7. देना बैंक
8.  यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
9. विजया बैंक में है 44 पदों पर वेकेंसी
10. ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में है 14 पदों पर वेकेंसी

योग्‍यता
किसी भी योग्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्सिटी या इंस्‍टीट्यूट से ग्रेजुएट या पोस्‍ट ग्रेजुएट हों. हालांकि पदों के लिहाज से योग्‍यताएं बदल सकती हैं.

चयन प्रक्रिया
लिख‍ित परीक्षा, इंटरव्‍यू और ग्रुप डिस्‍कशन के आधार पर होगा चयन

लिख‍ित परीक्षा
रीजनिंग
मैथ्‍स/एप्‍ट‍िट्यूड
इंग्‍ल‍िश

उम्र  
18 साल से कम और 28 से ज्‍यादा उम्र नहीं होनी चाहिए. कुछ पदों के लिए 3, 5 या 10 साल का अनुभव भी मांगा जाएगा.

कैसे करें आवेदन
ऑफिश‍ियल वेबसाइट www.ibps.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement