Advertisement

नैनीताल बैंक में वैकेंसी, कमाएं 42,000

नैनीताल बैंक लिमिटेड ने निकाली ऑफिसर ग्रेड में वैकेंसी, अप्लाई करने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर. कमाएं 23,700 से 42,020

Nainital Bank Nainital Bank
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

नैनीताल बैंक लिमिटेड ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए रोजगार नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं. इस पद की सीटें वाक-इन इंटरव्यू के माध्यम से भरी जाएंगी. चयनित कैंडिडेट 23,700 से 42,020 तक सैलरी पा सकेंगे. अप्लाई करने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर है.

वैकेंसी डिटेल-
कुल पद- 29

पदों के नाम- स्पेशलिस्ट ऑफिसर ग्रेड (ए)
राजभाषा अधिकारी- 1
लॉ ऑफिसर- 3
पर्सनल ऑफिसर- 1
रिस्क मैनेजमेंट ऑफिसर- 3
इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ऑफिसर- 10
क्रेडिट ऑफिसर- 11

Advertisement

योग्यता- इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट के पास हिन्दी की बैचलर डिग्री 60 फीसदी होने के साथ-साथ एक विषय अंग्रेजी होनी भी जरूरी है. या फिर 55 फीसदी अंकों के साथ अंग्रेजी या हिन्दी में मास्टर्स की डिग्री हो.
या
कंप्यूटर साइंस/आईटी में बैचलर्स, बीसीए/एमसीए, या फिर बिजनेस मैनेजमेंट /एडमिनिस्ट्रेशन में पीजी डिप्लोमा, या लॉ डिग्री में 55 फीसदी.

उम्र सीमा- कम से कम 21 वर्ष, अधिकतम 30 वर्ष. शेष छूट सरकारी मानकों पर.

सैलरी- चयनित कैंडिडेट 23,700 से 42,020 प्रतिमाह सैलरी पा सकेंगे.

कैसे करें अप्लाई- इस पद के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट अपने संबंधित कागजात . The Vice President, HRM The Nainital Bank Limited Head Office, Seven Oaks Building, Mallital, Nainital-263001 (Uttarakhand).' पतें पर भेजें.

महत्वपूर्ण तारीख- 31 अक्टूबर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement