Advertisement

जोधपुर में नौंवी क्लास के छात्र ने बनाया अपनी मौत का VIDEO, जांच में जुटी पुलिस

वीडियो में राहुल ने शाल से पंखे के हुक में फंदा लगाया इसके बाद उसने इस पर लटकर जान दे दी. चालीस मिनट बाद मोबाइल बन्द हो गया पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है.

दिव्यांग किशोर ने सोमवार रात लगाई फ़ांसी दिव्यांग किशोर ने सोमवार रात लगाई फ़ांसी
शरत कुमार
  • जोधपुर,
  • 25 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST

जोधपुर में एक युवक ने अपनी ही मौत का लाइव रिकार्डिंग की और फांसी लगा ली. शहर के पांच बत्ती के सासि कॉलोनी में नौवीं क्लास के एक दिव्यांग किशोर ने सोमवार रात फ़ांसी लगा ली इससे पहले उसने मोबाइल सामने रख कर रिकॉर्डिंग ऑन कर दी जिससे आत्महत्या का वीडियो बन गया. चालीस मिनट के इस वीडियो में राहुल ने शाल से पंखे के हुक में फंदा लगाया इसके बाद उसने इस पर लटकर जान दे दी. चालीस मिनट बाद मोबाइल बन्द हो गया पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है.

Advertisement

मृतक राहुल खाना खाने के बाद मां को सोने जाने की बात कहकर छत पर बने कमरे में चला गया कमरे में उसने शाल से पंखे के हुक में फंदा लगाया और उस पर झूल गया. राहुल रामाविद्यालय पुलिस लाइन में नौवीं का छात्र था. वह पढ़ाई में होशियार था और तीन माह पूर्व अपने पिता की मौत के बाद वह थोड़ा उदास था.

एक हाथ से दिव्यांग राहुल की बड़ी बहन सारिका दसवीं कक्षा में पढ़ती है इससे छोटी तनूजा आठवीं, सरोज सातवीं, कृष्णा आठवीं और सबसे छोटा भाई लकी पहली कक्षा में पढ़ता हैं. मृतक की मां मजदूरी करती हैं. राहुल का मोबाइल लॉक हो जाने के कारण सुसाइड का पता नहीं चला है.

पुलिस और परिजनों को संदेह है कि राहुल ब्लू व्हेल गेम के चक्कर में सुसाइड कर सकता है. रातानाडा थाना के एसएचओ रमेश शर्मा ने बताया कि मोबाइल का लॉक खुलने के बाद मामला स्पष्ट होगा. राहुल के पास से कोई सुसाइट नोट नहीं मिला है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सपुर्द कर दिया है. पुलिस अब मोबाइल कब्जे में लेकर सुसाइड के वीडियो की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement