
कुछ समय पहले तक भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद आगरा हुआ करता था लेकिन अब घूमने के मामले में ये ताजनगरी पीछे होती जा रही है. एक ट्रैवेल वेबसाइट के अनुसार ज्यादा विदेशी पर्यटक अब आगरा की जगह राजस्थान के जोधपुर में आना पसंद कर रहे हैं.
वेबसाइट के आंकड़ों के मुताबिक 2020 तक जोधपुर पूरी दुनिया में उभरते पर्यटक स्थलों में टॉप 10 में होगा. वैसे तो राजस्थान में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगह है. लेकिन जोधपुर का इतिहास, किला, महल और संस्कृति दुनियाभर में मशहूर है जिस वजह से पर्यटक यहां आना ज्यादा पसंद करते हैं.
जोधपुर राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा रेगिस्तान शहर है. जोधपुर को 'थार के प्रवेश द्वार' के रूप में भी जाना जाता है.
जोधपुर राजस्थान का सबसे रंगीन शहर है. चमकीले धूप के मौसम के चलते इसे 'सन सिटी' तो मेहरानगढ़ किले के आसपास नीले रंग के घरों के कारण इसे 'ब्लू सिटी' के नाम से जाना जाता है. खाने और शॉपिंग के शौकीनों के लिए भी ये जगह बेस्ट है.
2020 की पसंदीदा जगहें
इस ट्रैवेल वेबसाइट के मुताबिक 2020 में जोधपुर के अलावा इन जगहों पर जाना लोग ज्यादा पसंद करेंगे.
माल्टा
निन्ह बिन्ह, वियतनाम
साल्टा, अर्जेंटीना
दक्षिण कोरिया
पोलैंड
तकामात्सु, जापान
सैन जुआन, प्यूर्टो रिको
जबलजक, मोंटेनेग्रो
येरेवन, आर्मेनिया