Advertisement

सत्यमेव जयते का दूसरा गाना रिलीज, दिखा जॉन-आएशा का रोमांस

जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते का दूसरा गाना "पानियों सा" रिलीज कर दिया गया है.

जॉन अब्राहम और आएशा शर्मा जॉन अब्राहम और आएशा शर्मा
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते का दूसरा गाना "पानियों सा" रिलीज कर दिया गया है. इसे टी-सीरीज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. तीन मिनट के गाने के वीडियो में जॉन अब्राहम और फिल्म की लीड एक्ट्रेस आएशा शर्मा के बीच रोमांस दिखाया गया है. वीडियो को अब तक तकरीबन 2 लाख बार यूट्यूब पर देखा जा चुका है और इसे तकरीबन 27 हजार लोगों ने लाइक किया है.

Advertisement

BO पर 'गोल्ड', 'सत्यमेव...' की टक्कर से अक्षय खफा, जॉन को दिया ये जवाब

गाने के बोल लिखे हैं कुमार ने और इसे आवाज दी है आतिफ-तुलसी ने. म्यूजिक रोचक कोहली का है और इसे मिक्स किया है शादाब रायन ने. गाना यूट्यूब पर काफी तेजी से पॉपुलर हो गया है. इससे पहले सत्यमेव जयते का गाना 'दिलबर' रिलीज किया गया था जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. पिछला गाना जहां एक आइटम नंबर था वहीं यह गाना रोमांटिक नंबर है.

गौरतलब है कि अक्षय कुमार की 'गोल्ड' और जॉन की 'सत्यमेव जयते' एक ही तारीख को रिलीज हो रही हैं. जॉन अब्राहम खिलाड़ी कुमार अक्षय के बहुत अच्छे दोस्त हैं लेकिन अक्षय दोनों एक्टर्स की एक ही दिन रिलीज से खुश नहीं हैं. अक्षय और जॉन 'गरम मसाला', 'देसी बॉयज' और 'हाउसफुल 2' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं, लेकिन अब 'गोल्ड' और 'सत्यमेव जयते' की 15 अगस्त को एक-दूसरे से टक्कर बॉक्स ऑफिस पर टक्कर होगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement