Advertisement

वेडिंग ट्रैक गल्ला गोरियां रिलीज, दिखी जॉन अब्राहम-मृणाल ठाकुर की फ्लर्टिंग

गल्ला गोरियां एक परफेक्ट वेडिंग पार्टी सॉन्ग है. इस गाने में जॉन अब्राहम और मृणाल ठाकुर के बीच जमकर फ्लर्टिंग देखने को मिलती है. सीधे सादे मुंडे बने जॉन अब्राहम पर जब मृणाल की नजर पड़ती है तो वे उन्हें दिल दे बैठती हैं.

मृणाल ठाकुर- जॉन अब्राहम मृणाल ठाकुर- जॉन अब्राहम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST

जॉन अब्राहम और मृणाल ठाकुर पर फिल्माया गया सॉन्ग गल्ला गोरियां रिलीज हो गया है. बाटला हाउस के बाद जॉन और मृणाल ठाकुर की जोड़ी एक बार फिर से देखने को मिली है. इस गाने को ध्वनि भानुशाली ने गाया है.

गल्ला गोरियां को शानदार रिस्पॉन्स

गल्ला गोरियां एक परफेक्ट वेडिंग पार्टी सॉन्ग है. इस गाने में जॉन अब्राहम और मृणाल ठाकुर के बीच जमकर फ्लर्टिंग देखने को मिलती है. सीधे सादे मुंडे बने जॉन अब्राहम पर जब मृणाल की नजर पड़ती है तो वे उन्हें दिल दे बैठती हैं. इसके बाद शुरू होता है शादी में दोनों का नैन मटक्का. आखों ही आखों में दोनों के बीच बातें होती हैं. मृणाल का बिंदास अंदाज और शर्मीले जॉन की जोड़ी खूब जची है.

Advertisement

गुलाबो सिताबो देखने के बाद KRK ने उड़ाया मजाक, डायरेक्टर शूजित सरकार ने किया रिएक्ट

इस गाने को टी-सीरीज के बैनर तले रिलीज किया गया है. गल्ला गोरियां को ध्वनि भानुशाली के अलावा ताज ने गाया है. गाने को कंपोज भी ताज ने किया है. म्यूजिक वीडियो को आदिल शेख ने डायरेक्ट किया है. लिरिक्स कुमार और ताज ने लिखे हैं. देखें गाना...

गुलाबो सिताबो रिव्यू: लखनऊ के टुंडे कबाबों जैसे स्वाद वाली दो शेख चिल्लियों की कहानी

गाने को सोशल मीडिया पर फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. खबर लिखे जाने तक गाने को 1,066,126 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस पार्टी नंबर में मृणाल ठाकुर ने जबरदस्त डांस किया है. ध्वनि भानुशाली ने अपनी आवाज में एक और खूबसूरत गाना फैंस को दिया है. इससे पहले ध्वनि ने कई पार्टी नंबर्स गाए हैं. उनके कई म्यूजिक सिंगल भी रिलीज हुए हैं. जिन्हें लोगों के शानदार रिस्पॉन्स मिले.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement