Advertisement

फिल्म 'आंखें 2' में नहीं नजर आएंगे एक्टर जॉन अब्राहम

साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म 'आंखें' के सीक्वल 'आंखें 2' से अब जॉन अब्राहम बाहर हो गए हैं. इसकी वजह जॉन द्वारा बढ़ाई गई उनकी फीस बताई जा रही है.

जॉन अब्राहम जॉन अब्राहम
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2016,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

2002 की हिट फिल्म 'आंखें' के सीक्वल में जॉन अब्राहिम नजर नहीं आएंगे. दरअसल खबरों के मुताबिक, इस फिल्म के सीक्वल में एक नेत्रहीन का किरदार निभाने के लिए जॉन पहले तैयार थे लेकिन फीस को लेकर प्रोड्यूसरों के साथ उनकी बात नहीं बन पाई.

खबरों की माने तो जॉन ने अपनी फीस बढ़ा दी है जिस वजह से प्रोड्यूसर को उनकी जगह अब किसी और का चयन करना होगा. सीक्वल को अनीज बाजमी डायरेक्ट करने वाले हैं, जॉन को 'वेलकम बैक' में डायरेक्ट करने वाले बाजमी भी जॉन के साथ फिर काम करने को लेकर उत्साहित थे. लेकिन फीस को लेकर बात नहीं बन पाई. जॉन ने अपनी फीस 12 करोड़ कर दी है जो कि प्रोड्यूसर गौरांग दोषी के लिए बजट से ज्यादा है. प्रोड्यूसरों के अलावा अनीस ने भी जॉन के साथ फीस को लेकर बात की लेकिन जॉन अपनी फीस को लेकर अड़े रहे. इसके अलावा फॉर्स-2 के सेट पर चोट लगने की वजह से दो-तीन हफ्ते तक शूटिंग नहीं कर पाए जिस वजह से उनके पास डेट्स भी नहीं हैं.

Advertisement

साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म 'आंखें' में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, परेश रावल और अर्जुन रामपाल लीड रोल्स में नजर आए थे. सीक्वल में एक बार फिर अमिताभ बच्चन नेगेटिव किरदार निभाएंगे लेकिन बाकी तीनों स्टार्स में से इस फिल्म का कोई हिस्सा नहीं बना है. हालांकि इस सीक्वल में अनिल कपूर नई एंट्री हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement