Advertisement

जॉन अब्राहम हुए घायल, वरुण को मिला आराम

अभिनेता वरुण धवन ने कहा कि उनकी आगामी फिल्म 'ढिशुम' के सह कलाकार जॉन अब्राहम के घायल होने के कारण उन्हें फिल्म की शूटिंग से थोड़े दिनों के लिए आराम मिल गया है.

जॉन अब्राहम जॉन अब्राहम
दीपिका शर्मा/IANS
  • मुंबई,
  • 01 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 8:35 PM IST

अभिनेता वरुण धवन ने कहा कि उनकी आगामी फिल्म 'ढिशुम' के सह कलाकार जॉन अब्राहम के घायल होने के कारण उन्हें फिल्म की शूटिंग से थोड़े दिनों के लिए आराम मिल गया है. फिल्म 'ढिशुम' की शूटिंग अब 12 नवंबर से शुरू होगी.

वरुण से जब जॉन की चोट के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'मैं 60 दिनों तक हैदराबाद में था और फिल्म 'ढिशुम' की शूटिंग के लिए मुझे वहां से सीधे अबू धाबी जाना पड़ा. जॉन के घायल होने के कारण मुझे इस बीच थोड़ा समय आराम के लिए मिल गया है, जो मेरे लिए बहुत जरूरी था.'

Advertisement

17वें जियो एमएएमआई फिल्मोत्सव में शामिल हुए वरुण ने हाल ही में हैदराबाद में फिल्म 'दिलवाले' की शूटिंग पूरी की है. उन्होंने कहा, 'हम 12 नवंबर से 'ढिशुम' की शूटिंग शुरू करेंगे और एक बार जॉन ठीक हो जाएं फिर हम मिलकर मार-धाड़ वाले दृश्य करेंगे.'

अभिनय देव की आगामी फिल्म 'फोर्स 2' के लिए मार-धाड़ वाले एक सीन की शूटिंग के दौरान जॉन को घुटने में चोट लग लग गई, जिसके कारण उनकी दूसरी फिल्म 'ढिशुम' की शूटिंग के कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement