Advertisement

अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने नवाज शरीफ को कहा- पठानकोट हमले की सच्चाई पता लगाओ

पठानकोट में हुए हमले की जांच को भारत और पाकिस्तान मिलकर आगे बढ़ा रहे हैं. अमेरिका ने भी इस मामले में पाकिस्तान की कार्रवाई में तेजी लाने के उनके कदम के बारे में जानकारी ली है. अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ से फोन पर बात करके इस बारे में बात की.

केरी ने शरीफ से ली पठानकोट हमले में जांच की जानकारी केरी ने शरीफ से ली पठानकोट हमले में जांच की जानकारी
मोनिका शर्मा
  • वॉश‍िंगटन/इस्लामाबाद,
  • 10 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने रविवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से बात की और पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकवादी हमला मामले में सच्चाई का पता लगाने को कहा.

टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान शरीफ ने केरी से कहा कि पाकिस्तान एयरबेस पर हुए आतंकवादी हमले के मामले में पाकिस्तान 'पारदर्शी' तरीका अख्तियार करते हुए बेहद 'तेजी से' जांच कर रहा है.

Advertisement

अमेरिका ने किया समर्थन का वादा
पाकिस्तान के पीएमओ की ओर से जारी बयान के अनुसार, 'केरी ने पठानकोट आतंकवादी हमला मामले में सच्चाई का पता लगाने में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को पूर्ण समर्थन देने की बात कही.' इसके अनुसार, शरीफ ने अमेरिकी विदेश मंत्री से कहा कि हम लोग पारदर्शिता बरतते हुए बहुत तेजी से जांच कर रहे हैं और सच्चाई का जरूर पता लगाएंगे. दुनिया इस संबंध में हमारी प्रभावशीलता और गंभीरता को देखेगी.

भारत-पाकिस्तान वार्ता तोड़ने की कोशिश नाकाम
पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर हुए हमले की योजना तैयार करने और इसे कार्यान्वित करने में पाकिस्तान स्थित लोगों और सहयोगियों के शामिल होने के सुझाव संबंधी भारतीय खुफिया रिपोर्ट के सामने आने के बीच केरी ने शरीफ से बातचीत की. बयान के मुताबिक, केरी ने कहा कि आतंकवादियों की ओर से भारत-पाकिस्तान वार्ता को नाकाम करने की कोशिश के बावजूद अमेरिका को उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच वार्ता जारी रहेगी क्योंकि क्षेत्रीय स्थिरता के हित में भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार बातचीत जरूरी है और लगातार बातचीत सुनिश्चित करने के लिए दोनों देशों के नेताओं की भूमिका अहम है.

Advertisement

शरीफ का बड़ा बयान
शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान किसी को भी अपने देश की भूमि का इस्तेमाल आतंकवादी अभियानों में करने की इजाजत नहीं देगा. बयान के अनुसार, केरी ने 'इस तरह के विभिन्न माहौल में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की नेतृत्व भूमिका की तारीफ की , जिनकी भूमिका ठीक वैसी है जो इस तरह की स्थिति में होनी चाहिए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement