Advertisement

जॉनी डेप अपने पालतू कुत्तों को खा गए?

सनकी किरदारों वाली भूमिकाएं निभाने के लिए मशहूर हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप ने मजाक करते हुए कहा कि वह अपने पालतू कुत्तों को मारकर खा गए हैं.

हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप
कुलदीप मिश्र
  • लॉस एंजेलिस ,
  • 06 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

सनकी किरदारों वाली भूमिकाएं निभाने के लिए मशहूर हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप ने मजाक करते हुए कहा कि वह अपने पालतू कुत्तों को मारकर खा गए हैं.

वेबसाइट 'aceshowbiz.com.' की रिपोर्ट के अनुसार, डेप पर आरोप है कि वह मई में अपने दो पालतू कुत्तों -बू और पिस्टल को चोरी-छिपे ऑस्ट्रेलिया ले गए थे. शुक्रवार को वेनिस फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म 'ब्लैक मास' के मौके में उन्होंने इस विवाद को लेकर मजाक किया.

Advertisement

यह पूछे जाने पर कि क्या आपकी इतालवी शहर की यात्रा के दौरान अपने कुत्तों को गंडोला की सवारी कराने की योजना है? जवाब में डेप ने मजाकिया लहजे में कहा, 'मैं ऑस्ट्रेलिया के एक विशालकाय दुखी और मेहनती पुरुष के हुक्म पर एक अपने कुत्तों को मारकर खा गया.

डेप पर ऑस्ट्रेलिया में 'पाइरेट्स ऑफ द कैरिबियन: डेड मैन टेल नो टेल्स' फिल्म की शूटिंग के दौरान अपने कुत्तों को छिपाकर साथ ले जाने का आरोप है. उस वक्त ऑस्ट्रेलिया के कृषि मंत्री बर्नाबी जॉइस ने उन्हें अपने कुत्तों को कैलिफोर्निया वापस लाने के लिए 50 घंटे की मोहलत दी थी.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement