Advertisement

नेपोटिज्म पर जॉनी लीवर की बेटी जैमी का बयान, पापा ने कभी मेरे लिए काम नहीं मांगा

जैमी लीवन ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था. इंटरव्यू में जैमी ने नेपोटिज्म पर खुलकर अपने विचार रखे थे.उन्होंने ना सिर्फ खुद को स्टार किड्स से दूर किया था,बल्कि अपने संघर्ष के बारे में भी बताया.

जैमी लीवर जैमी लीवर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर काफी डिबेट देखने को मिल रही है. कई मौकों पर तो एक दूसरे पर ही आरोप-प्रत्यारोप का खेल देखने को मिल रहा है. लेकिन कई स्टार किड्स ऐसे भी जो खुद को नेपोटिज्म की डिबेट से नहीं जोड़ते हैं. उन्हें लगता है कि उन्होंने अपनी जिंदगी में खासा संघर्ष किया है और अपनी मेहनत के बलबूते एक मुकाम हासिल किया है. ऐसी ही एक कलाकार हैं जॉनी लीवर की बेटी जैमी लीवर.

Advertisement

नेपोटिज्म पर जॉनी लीवर की बेटी का बयान

जैमी लीवन ने हाल ही में मिड डे को एक इंटरव्यू दिया था. इंटरव्यू में जैमी ने नेपोटिज्म पर खुलकर अपने विचार रखे थे. उन्होंने ना सिर्फ खुद को स्टार किड्स से दूर किया था,बल्कि अपने संघर्ष के बारे में भी बताया. जैमी कहती हैं- जब लोग नेपोटिज्म की बात करते हैं, तब ये सभी स्टार किड्स पर लागू नहीं होता है. सभी स्टार किड्स को समान मौके नहीं मिलते हैं. मेरी जर्नी काफी अलग रही है. इंडस्ट्री में पक्षपात तो है, लेकिन नेपोटिज्म नहीं. जैमी की माने तो इंडस्ट्री में पक्षपात तो होता दिख जाता है. कुछ लोगों को स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जाता है.

लेकिन ये सब बताने के बावजूद जैमी को लगता है कि उनकी जिंदगी दूसरों से अलग है. वो मानती हैं कि उनके पिता जॉनी लीवन ने अपनी जिंदगी में काफी धक्के खाए हैं. जैमी कहती हैं- मेरे पिता ने फिल्मों को अपनी जॉब की तरह देखा है, उन्होंने इसे अपनी जिंदगी नहीं माना. वो फिल्म की शूटिंग करते थे, फिर अपने घर आ जाया करते थे. उनकी जिंदगी तो परिवार और दोस्त थे. हम कभी भी किसी फिल्मी पार्टी का हिस्सा नहीं होते थे. हम किसी ग्रुप का हिस्सा नहीं रहे.

Advertisement

टाइगर ने शेयर की शर्टलेस फोटो, अनुपम खेर बोले- हड्डियां निकल आईं, कुछ खाते क्यों नहीं

जब नीतू ने ऋषि कपूर एंड फैमिली संग पेरिस में मनाया था बर्थडे, थ्रोबैक फोटो वायरल

करियर में किया संघर्ष

वहीं जैमी ने इस बात पर भी जोर दिया कि जॉनी लीवर ने कभी भी उनके लिए किसी दूसरे इंसान को फोन नहीं मिलाया. जैमी ने सभी जगह खुद ऑडिशन दे अपना मुकाम हासिल किया है. जॉनी लीवर ने कभी भी उनके लिए कोई मदद या फेवर नहीं मांगा. इस बात में तो कोई दो राय नहीं कि जैमी ने अपने करियर में संघर्ष किया है. उन्होंने अपनी कॉमेडी का लोहा कॉमेडी सर्कस शो में मनवाया था. उन्होंने कई शोज का हिस्सा बन अपनी पहचान बनाई है. अब जैमी एक लोकप्रिय चेहरा हैं जो अपनी मिमिक्री के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर कई फनी वीडियोज शेयर किए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement