Advertisement

अश्विन बोले- गेंदबाज को नो बॉल की इजाजत नहीं तो बल्लेबाज को कुछ गज चोरी की क्यों

रविचंद्रन अश्विन ने कहा, नियम के अनुसार अगर एक गेंदबाज को बॉलिंग के दौरान लाइन क्रॉस करने की अनुमति नहीं होती तो बल्लेबाज को उस पर कुछ गज चोरी करने की अनुमति क्यों है.

R Ashwin R Ashwin
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

'आजतक' आईपीएल के 12वें संस्करण के टाइटल प्रायोजक के तौर पर इस फॉर्मेट में शामिल हुआ है. वर्तमान सीजन में आजतक ने किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की जर्सी के अगले हिस्से में अपनी जगह पक्की की है. किंग्स इलेवन पंजाब को अपना अगला मैच 6 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेन्नई में खेलना है. दिलचस्प बात यह है कि किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन खुद  चेन्नई के रहने वाले हैं और वह अपने घरेलू मैदान पर अपने दर्शकों के सामने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ क्रिकेट मैच खेलेंगे.

Advertisement

आजतक को दिए इंटरव्यू में रविचंद्रन अश्विन ने कहा, 'चेन्नई में अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेलना शानदार अनुभव होता है. आखिरी साल मैं चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना चाहता था. लेकिन, मैच चेन्नई से पुणे शिफ्ट हो गए. यहां फैंस का अच्छा स्पोर्ट देखने को मिलता है.' बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब में रविचंद्रन अश्विन, मुरुगन अश्विन और वरुण चक्रवर्ती तमिलनाडु के रहने वाले हैं, जो किंग्स इलेवन पंजाब के लिए आईपीएल में खेलते हैं. किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मैच में रोमांचक जीत दर्ज की थी. अश्विन ने कहा, 'जब आप क्लोज मैच जीतते हो तो टीम का माहौल अच्छा होता. आखिरी तीन मैचों में हम गेंदबाजों की वजह से जीते थे. ऐसी जीत से खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ता है.'

अश्विन का एंडरसन पर पलटवार, 'मांकड़िंग' पर दिया ये बड़ा बयान

Advertisement

रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि उन्हें मिल रही आलोचनाओं से वह बिलकुल भी प्रभावित नहीं हुए हैं, क्योंकि उन्होंने जो कुछ भी किया वह खेल के नियमों के अनुसार किया है. रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि इस मामले में हमेशा गेंदबाजों को ही कटघरे में खड़ा किया जाता है. अश्विन ने कहा है कि एक गेंदबाज को नो-बॉल फेंकने की अनुमति नहीं होती. नियम के अनुसार अगर एक गेंदबाज को बॉलिंग के दौरान लाइन क्रॉस करने की अनुमति नहीं होती तो बल्लेबाज को उस पर कुछ गज चोरी करने की अनुमति क्यों है.

रविचंद्रन अश्विन के रिकॉर्ड की बात करें तो इस भारतीय ऑफ स्पिनर ने 65 टेस्ट मैचों में 342 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उन्होंने 26 बार पारी में पांच विकेट हॉल और 7 बार मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया है. वनडे में अश्विन ने 111 मैचों में 150 विकेट हासिल किए हैं. वहीं 46 टी-20 मैचों में अश्विन ने 52 विकेट लिए हैं. आईपीएल में अश्विन के नाम 129 मैचों में 113 विकेट हैं. 

अश्विन की 'मांकड़िंग' पर खुलकर बोले जोस बटलर, कर दी यह मांग

इसके अलावा अश्विन ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को भी आड़े हाथों लिया है. जेम्स एंडरसन ने हाल ही में अश्विन की एक फोटो को कटर मशीन में डाली थी और पूरी तस्वीर कई टुकड़ों में बंट जाती है. अश्विन ने कहा कि अगर जिम्मी एंडरसन किसी मैच में ऐसा करते हैं तो उन्हें कोई हैरानी नहीं होगी. अश्विन ने कहा, ‘आज जिम्मी एंडरसन को लगता होगा कि जो मैने किया, वह गलत था. हो सकता है कि कल को वह भी ऐसा कुछ करे. कौन जानता है. यह सही और गलत का सवाल है. मुझे नहीं लगता कि यह जरूरी था क्योंकि जो मैने किया, वह नियमों के तहत गलत नहीं था.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘जो भी मुझे जानता है, उसे पता है कि मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगा जो नियम के दायरे में नहीं हो. मेरी टीम भी तब से मेरे साथ खड़ी है. कई खिलाड़ियों ने मुझसे आकर कहा कि मैने जो किया वह नियम से परे नहीं था.’यह पूछने पर कि क्या विवाद का उन पर असर पड़ा, अश्विन ने नहीं में जवाब दिया. उन्होंने कहा,‘ऐसा नहीं है. मुझ पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. मुझे खुशी है कि इंग्लैंड के पूर्व और मौजूदा खिलाड़ी उनके खिलाड़ी के साथ है. मेरा मानना है कि मेरे हमवतन खिलाड़ी भी मेरे साथ है और यही होना भी चाहिए.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement