Advertisement

बिहारः पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी को शहाबुद्दीन के नाम पर मिली धमकी

सिवान के पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन को शहाबुद्दीन के नाम पर धमकी दी गई है. फोन करने वाले ने आशा को सुप्रीम कोर्ट से केस वापस लेने की धमकी दी है. इस संबंध में पुलिस ने शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 29 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST

सिवान के दिवंगत पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन को शहाबुद्दीन के नाम पर धमकी दी गई है. फोन करने वाले ने आशा को सुप्रीम कोर्ट से केस वापस लेने की धमकी दी है. इस संबंध में पुलिस ने शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन के मोबाइल फोन पर 26 दिसम्बर की रात किसी अंजान शख्स ने फोन किया. फोन करने वाले ने आशा से सवाल पूछा कि क्या वह शहाबुद्दीन को जानती है. इस पर आशा ने जवाब में हां कहा.

Advertisement

तब फोन करने वाले शख्स ने आशा को सुप्रीम कोर्ट में दायर मामले को वापस लेने की धमकी दी. उसने आशा से कहा कि अगर उन्होंने केस वापस नहीं लिया तो इसका अंजाम बुरा होगा.

इसके बाद आशा रंजन ने फौरन इस बात की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फौरन मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक एफआईआर दर्ज की गई है, मामले की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement