Advertisement

महिला कॉमेडियन पर अक्षय के कमेंट से विवाद, भड़के पिता ने कहा- माफी मांगें

द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो में अक्षय कुमार ने कॉमेडियन मल्लिका दुआ पर किया ये कमेंट, नाराज हुआ मलिका के पापा विनोद दुआ.

(बाएं)मलिका दुआ, अक्षय कुमार (दाएं) (बाएं)मलिका दुआ, अक्षय कुमार (दाएं)
हिमानी दीवान
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST

कॉमेडियन मल्लिका दुआ के पिता और जाने-माने जर्नलिस्ट विनोद दुआ ने अक्षय कुमार के एक कमेंट पर आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि उन्होंने उनकी बेटी के लिए काफी भद्दे, अश्लील और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है, जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं.

इसे लेकर उन्होंने फेसबुक पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने लिखा है कि अक्षय कुमार महामूर्ख हैं. उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी काफी खराब है. बता दें कि अक्षय कुमार ने अपने नये शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में अपनी को-वर्कर मलिका दुआ से कहा था कि आप बेल बजाओ, मैं आपको बजाता हूं.

Advertisement

9 साल बाद खिलाड़ी अक्षय और अनाड़ी सैफ साथ आएंगे नजर

विनोद दुआ ने इस पर आपत्ति करते हुए फेसबुक पर पोस्ट लिखी है. उन्होंने इसके लिए अक्षय के सेंस ऑफ ह्यूमर पर तो सवाल उठाए ही हैं, शो के चैनल स्टार प्लस के इंटरटेनमेंट को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं.

अक्षय कुमार के कॉमेडी शो से 3 जजों की हुई छुट्टी, कम TRP बनी वजह

मल्लिका ने भी उस वीडियो की क्लिप को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए पूछा है कि क्या किसी को ये इंटरटेनिंग लगा?

आईएएनस से बातचीत में विनोद ने कहा कि मैं स्टार प्लस से इसके लिए माफी मांगने को नहीं कहूंगा, क्योंकि उन्होंने इस संवाद को ऑन एयर नहीं किया है, लेकिन इस मामले में अक्षय को जरूर माफी मांगनी चाहिए.

टीवी के इस फेमस कॉमेडी शो में जज बनेंगे अक्षय कुमार

Advertisement

अक्षय इस शो में सुपर जज बने हैं. इस पूरे मामले पर उन्होंने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालांकि शो के बारे में अक्षय जरूर कहते रहे हैं कि जब उनसे इस शो में शामिल होने के लिए पूछा गया था, तो उन्होंने बिना देर किए हामी भर दी थी. इसकी वजह है कॉमेडी के लिए उनका प्यार.

इस शो में अक्षय के अलावा मल्लिका दुआ, जाकिर खान और हुसैन दलाल भी मेंटर की भूमिका में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement