Advertisement

बॉर्डर के 23 साल पूरे, फिल्म का हिस्सा बन खुश सुनील शेट्टी-अनु मलिक

13 जून को बॉर्डर के 23 साल पूरे हो गए हैं. जी हां फिल्म ने 23 साल का सफर तय कर लिया है. बॉर्डर फिल्म में सुनील शेट्टी ने अहम भूमिका निभाई थी. फिल्म में उनके डायलॉग आज भी सभी को रुला देते हैं. खुद एक्टर इस फिल्म को अपने करियर में मील का पत्थर मानते हैं.

बॉर्डर फिल्म का सीन बॉर्डर फिल्म का सीन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:16 PM IST

साल 1997 में जेपी दत्ता ने फिल्म बॉर्डर बनाई थी. फिल्म 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित थी. उस फिल्म की कहानी से लेकर एक्टिंग तक, हर चीज कमाल थी. आलम ये था वो फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट बनी. अब 13 जून को बॉर्डर के 23 साल पूरे हो गए हैं. जी हां फिल्म ने 23 साल का सफर तय कर लिया है.

Advertisement

बॉर्डर के 23 साल पूरे

बॉर्डर फिल्म में सुनील शेट्टी ने अहम भूमिका निभाई थी. फिल्म में उनके डायलॉग आज भी सभी को रुला देते हैं. खुद एक्टर इस फिल्म को अपने करियर में मील का पत्थर मानते हैं. अब जब फिल्म ने 23 साल पूरे कर लिए हैं, इस मौके पर सुनील शेट्टी ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर की है. एक्टर ट्वीट कर कहते हैं- मैं किस्मत वाला था जो इस खूबसूरत फिल्म का हिस्सा बन सका.

बॉर्डर में संदेसे आते हैं सबसे लोकप्रिय गाना रहा था. उस गाने के साथ सोनू निगम और अनु मलिक जैसे आर्टिस्ट जुड़े थे. अब म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक भी बॉर्डर फिल्म को याद कर भावुक हो गए हैं. वो ट्वीट कर कहते हैं- सबसे लोकप्रिय गाना संदेसे आते हैं आज भी दुनिया में सुना जाता है. जय हिंद,जय भारत. मैं जेपी दत्ता का शुक्रिया करता हूं कि उन्होंने मुझे इस गाने के लिए बतौर कंपोजर चुना.

Advertisement

पहली बार पूरे परिवार के साथ घर पर देखी फिल्म, अमिताभ ने शेयर किया एक्सपीरियंस

स्पेशल है दिशा पाटनी का बर्थडे केक, वायरल हो रही फोटो

बॉर्डर के बाद जेपी दत्ता ने बनाई पल्टन

बता दें कि जेपी दत्ता की बॉर्डर में सनी देओल और अक्षय खन्ना ने भी सक्रिय भूमिका निभाई थी. सनी देओल के काम की तो लोग आज भी तारीफ करते नहीं थकते. वैसे साल 2018 में जेपी दत्ता ने पल्टन भी बनाई थी. लेकिन पल्टन कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement