Advertisement

पटना: नीतीश कुमार से मिले जेपी नड्डा, चुनावी तैयारियों पर हुई बात

जेपी नड्डा के इस दौरे के बहाने बिहार बीजेपी ने प्रदेश में चुनावी तैयारी शुरू कर दी है. बिहार में नवंबर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है. यह चुनाव बीजेपी नीत एनडीए के लिए काफी अहम है क्योंकि अभी हाल में बीते दिल्ली और झारखंड चुनावों में एनडीए को करारी हार का सामना करना पड़ा है.

जेपी नड्डा ने बीजेपी कोर कमेटी के साथ भी बैठक की (फाइल फोटो-IANS) जेपी नड्डा ने बीजेपी कोर कमेटी के साथ भी बैठक की (फाइल फोटो-IANS)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST

  • अक्टूबर-नवंबर में हो सकते हैं चुनाव
  • एनडीए दलों ने चुनावी तैयारी शुरू की

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पटना में शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के अध्यक्ष भी हैं. माना जा रहा है कि दोनों नेताओं ने इस साल के अंत में राज्य के चुनावों को लेकर चर्चा की.

Advertisement

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और राज्य बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल के साथ जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री से पटना स्थित उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की. जेडीयू राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सहयोगी पार्टी है. बिहार में नवंबर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है. यह चुनाव बीजेपी नीत एनडीए के लिए काफी अहम है क्योंकि अभी हाल में बीते दिल्ली और झारखंड चुनावों में एनडीए को करारी हार का सामना करना पड़ा है.

कोर कमेटी के साथ बैठक

जेपी नड्डा ने नीतीश कुमार के साथ मुलाकात की तस्वीर अपने टि्वटर हैंडल पर शेयर की और उनके नेतृत्व को काफी सराहा. बिहार में चहुंमुखी विकास के लिए नीतीश कुमार के नेतृत्व को जेपी नड्डा ने काफी तारीफ की. बिहार में एनडीए में रामविलास पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) भी शामिल है. एनडीए ने पिछले लोकसभा चुनाव में जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए कुल 40 में 39 सीटें प्राप्त की थीं. इससे पहले नड्डा ने अपनी पार्टी की 14 सदस्यीय कोर कमेटी के साथ बैठक की जिसमें गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय और अश्विनी कुमार चौबे शामिल रहे.

Advertisement

ये भी पढ़ें: नेहरू के बहाने बीजेपी पर तंज, मनमोहन सिंह बोले- राष्‍ट्रवाद के नाम पर उग्रवाद फैला रहे

चुनावी तैयारियां शुरू

जेपी नड्डा के इस दौरे के बहाने बिहार बीजेपी ने प्रदेश में चुनावी तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए प्रदेश में कई दौर की बैठकें हुईं.

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मुलाकात हो चुकी है. दोनों नेता एक साथ रैलियां भी कर चुके हैं.

बता दें कि बिहार बीजेपी सभी जिलों में जिला कार्यालय का भवन बनवा रही है. 11 जिलों में पार्टी का भवन बन कर करीब-करीब तैयार है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का बिहार से गहरा रिश्ता रहा है. पटना उनकी जन्मभूमि और कर्मभूमि भी रही है. उनकी सियासी यात्रा की शुरुआत पटना से ही हुई. 1980 के दशक में पटना कॉलेज में पढ़ाई करते हुए नड्डा पहली बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े थे.

ये भी पढ़ें: बवाल बढ़ने पर बोले AIMIM के वारिस पठान, वापस लेता हूं अपनी बात

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement