Advertisement

जूनियर NTR ने बनाए 6 पैक एब्स, बर्थडे पर शर्टलेस पोस्टर जारी

साउथ स्टार जूनियर एनटीआर के जन्मदिन के मौके पर जारी हुआ उनकी नई फिल्म अरविंद सामेथा का फर्स्ट लुक पोस्टर.

जुनियर एनटीआर जुनियर एनटीआर
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 20 मई 2018,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

साउथ सिनेमा का जाने माने सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के जन्मदिन के मौके पर रवि‍वार 20 मई को उनकी बहुप्रतिक्षि‍त फिल्म अरविंद सामेथा का पोस्टर जारी कि‍या गया. इस पोस्टर में जूनियर एनटीआर एक दम नए लुक में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म के लिए एक्टर ने कमाल का बॉडी ट्रांसफोर्मेशन किया है.

फिल्म मेकर्स ने खासतौर से एक्टर के बर्थडे के मौके पर उनकी नई फिल्म का ये फर्स्ट लुक ट्विटर पर जारी किया है.

Advertisement

रिलीज पोस्टर में जूनियर NTR शर्टलेस लुक में दिख रहे हैं. पोस्टर में बेहतरीन बॉडी के साथ एंग्री मैन के लुक में एक्टर किसी बदले के लिए तैयार दिख रहे हैं. हाथ में नुकीला हथि‍यार और खून से सने पैंट्स में जूनियर एनटीआर के एक बार फिर अपने सिग्नेचर एक्शन स्टाइल में दिखने वाले हैं. पोस्टर में फिल्म के किसी अहम सीन को दिखाने की कोशिश की गई है.

जूनियर एनटीआर ने लक्ष्‍मी संग लिए सात फेरे

एक्टर के पब्लिसिस्ट महेश एस कोनरू ने भी इस एक्टर के पोस्टर को जारी करते हुए बताया है कि पोस्टर में जिस सीन को शामिल किया गया है, उसे जूनियर NTR ने 43 डिग्री से. के तापमान में फिल्माया है.

Jr. NTR से पहले इन स्टार्स की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन ने किया हैरान

इस फिल्म में अपने किरदार में ढलने के लिए एनटीआर को जिम में जमकर पसीना बहाते हुए देखा गया था. पिछले दिनों उनके जिम सेशन के कई फोटोज और वीडियोज वायरल भी हुए थे. राधा कृष्णा द्वारा प्रोड्यूस की गई इौर हारिका और हासिन क्र‍िएशन के बैनर तले बनी इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े लीड किरदार में नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement