Advertisement

पिता को याद कर रोए जूनियर NTR, हादसे में हुई थी मौत

एक इवेंट में जूनियर एनटीआर की आंखों में पिता की बातें याद कर आंसू आ गए.

जूनियर एनटीआर जूनियर एनटीआर
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST

जूनियर एनटीआर अपनी अपकमिंग फिल्म Aravinda Sametha के एक प्री रिलीज इवेंट में पिता नंदमूरी हरिकृष्णा को याद कर भावुक हो गए. एक कार दुर्घटना में अगस्त में नंदमूरी की मौत हो गई थी.

जूनियर एनटीआर की आंखों में पिता की बातें याद कर आंसू आ गए. उन्होंने अपने पिता का काम और जिंदगी के प्रति नजरिया साझा किया. उन्होंने कहा इसमें किसी तरह के बदलाव की जरूरत नहीं है.

Advertisement

बता दें कि नंदमूरी हरिकृष्णा आंध्र प्रदेश के कवली एक शादी में शरीक होने जा रहे थे, तभी उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्भाग्य से इसी तरह की एक कार दुर्घटना में उनके बड़े बेटे नंदमूरी जानकी राम की भी कुछ साल पहले इसी जगह पर मौत हो गई गई. जूनियर एनटीआर भी हादसे का श‍िकार हुए, लेकिन वे बच गए थे.

जूनियर एनटीआर ने कहा, "लगभग एक महीने से मेरे अंदर चीजें दबी हुई हैं. मुझे नहीं पता कि इन्हें कैसे कहूं. मुख्य कारण यह है कि हम दोनों (खुद और कल्याण राम) ने जनता में बोलना बंद कर दिया था. दरअसल, जीवित रहते हम व्यक्त‍ि की काबिलियत नहीं समझ पाते."

Aravinda Sametha आगामी 11 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. जूनियर एनटीआर के साथ पूजा हेगड़े भी नजर आएंगी. वे पहले ऋतिक रोशन के साथ फिल्म मोहनजो दारो में काम कर चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement