Advertisement

शख्स ने कुत्ते से की बदसलूकी, हुई 5 साल की जेल

विलियम डोडसन को दी गई सजा को पशु क्रूरता के मामले में राज्य की ओर से दी गई अधिकतम सजा बताया गया है.

टेप से कुत्ते की जीभ कट गयी थी टेप से कुत्ते की जीभ कट गयी थी
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

अमेरिका के साउथ कैरोलिना में एक कुत्ते को भौंकने से रोकने के लिए उसके मुंह पर बिजली के काम में उपयोग किया जाने वाला टेप लपेटने वाले व्यक्ति को पांच वर्ष की जेल की सजा सुनाई गई है.

मीडिया की खबरों में शुक्रवार को विलियम डोडसन को दी गई सजा को पशु क्रूरता के मामले में राज्य की ओर से दी गई अधिकतम सजा बताया गया है. न्यायाधीश मार्कले डेनिस ने 43 वर्षीय व्यक्ति से कहा काश, मैं तुम्हे और अधिक सजा दे सकता.

Advertisement

चार्ल्सटन एनिमल सोसायटी के निदेशक एल्डविन रोमन ने कहा कि इस सजा से यह संदेश मिला है कि पशुओं के खिलाफ क्रूरता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कुत्ते को गंभीर स्थिति में पाया गया था. टेप से उसकी जीभ कट गयी थी और उसके मुंह से खून बह रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement