Advertisement

'दिलवाले' के बारे में नहीं सुना अच्छा इसलिए नहीं देखी फिल्म: जूही चावला

अभिनेता शाहरुख खान के साथ फिल्म 'यस बॉस', 'राजू बन गया जेंटलमेन', 'डर' जैसी यादगार फिल्में देने वाली अभिनेत्री जूही चावला का कहना है कि वह एक बार फिर किंग खान के साथ काम करने के लिए तैयार हैं.

फिल्म 'दिलवाले' फिल्म 'दिलवाले'
दीपिका शर्मा/BHASHA
  • मुंबई,
  • 04 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

अभिनेता शाहरुख खान के साथ फिल्म 'यस बॉस', 'राजू बन गया जेंटलमेन', 'डर' जैसी यादगार फिल्में देने वाली अभिनेत्री जूही चावला का कहना है कि वह एक बार फिर किंग खान के साथ काम करने के लिए तैयार हैं.

आखिरी बार वर्ष 2005 में 'पहेली' में नजर आई इस जोड़ी की केमिस्ट्री पर्दे पर और निजी जीवन में बहुत अच्छी है. यही वजह है कि दोनों एक दूसरे की फिल्मों में विशेष भूमिकाओं में नजर आते हैं. दिलवाले के जरिए शाहरुख और काजोल की ऑन स्क्रीन जोड़ी ने वापसी की है. यह पूछे जाने पर कि शाहरुख और जूही को दर्शक कब एक साथ देख पाएंगे, जूही ने कहा अगली बार जब आप शाहरुख के साथ इंटरव्यू करें तो उन्हीं से आप यह सवाल पूछ लें. अगर मेरा बस चले तो मैं इसी साल उनके साथ काम करूंगी. यह तो स्क्रिप्ट और निर्माता पर निर्भर करता है जो हम लोगों को एक साथ लेने के लिए हां कहेंगे. लेकिन मुझे उनके साथ फिर से काम करना अच्छा लगेगा.

Advertisement

जूही ने अब तक 'दिलवाले' नहीं देखी है और उनका कहना है फिल्म के बारे में कई बातें ऐसी सुनीं जो ठीक नहीं लगीं. इसलिए मैंने सोचा कि इसे न...ठीक है. अगर मैं नहीं देखती कि यह कोई बड़ी बात नहीं है.

अपनी पहली फिल्म 'कयामत से कयामत' तक में आमिर खान के साथ नजर आईं जूही उनके साथ भी काम करना चाहती हैं. जूही ने बताया कि आमिर और शाहरुख मेरे पसंदीदा सितारे हैं. मेरा करियर उनके साथ आगे बढ़ा है. मैं आमिर के साथ काम जरूर करना चाहूंगी.

बहरहाल, जूही सबसे पहले सलमान खान के साथ काम करना चाहती हैं क्योंकि अब तक दोनों ने साथ काम नहीं किया है. वास्तव में मुझे सलमान के साथ काम करना चाहिए. हमने कभी साथ काम नहीं किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement