Advertisement

मेरी वजह से करिश्मा कपूर का फिल्मी करियर रहा सफल, जूही चावला का खुलासा

एक्ट्रेस जूही चावला ने कई सालों बाद इस बात का खुलासा किया है कि करिश्मा कपूर के सफल करियर के पीछे उनका बड़ा हाथ है. लेकिन कैसे?

करिश्मा कपूर और जूही चावला करिश्मा कपूर और जूही चावला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

बॉलीवुड में एक समय ऐसा था जब एक्ट्रेस जूही चावला, करिश्मा कपूर और माधुरी दीक्षित का बोलबाला देखने को मिलता था. आलम ये हो चला था कि इन तीनों ने उस दौर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. करिश्मा कपूर की फिल्म दिल तो पागल है और राज हिंदुस्तानी तो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थीं. लेकिन क्या आप जानते हैं ये फिल्म पहले करिश्मा के अलावा किसी दूसरी ही एक्ट्रेस को ऑफर की गई थी.

Advertisement

जूही चावला ने ईगो के चलते छोड़ी फिल्में?

जूही चावला ने हाल ही में ये दावा कर दिया है कि करिश्मा से पहले ये दोनों फिल्में उनको ऑफर की गई थीं. एक इंटरव्यू में जूही ने कई राज से पर्दा उठाया है. उन्होंने उन वजहों का भी खुलासा किया है जिसके चलचे उन्होंने राजा हिंदुस्तानी और दिल तो पागल है जैसी फिल्मों को ठुकरा दिया था. वो कहती हैं- मुझे लगने लगा था कि मेरे बिना ये इंडस्ट्री काम नहीं कर पाएगी. मुझे कई फिल्मों के ऑफर मिले लेकिन मेरी ईगो मेरे आड़े आया. मैंने उन फिल्मों में काम नहीं किया जिन पर मैं कर सकती थी. मैंने आसान काम को ज्यादा तवज्जो दी और उन लोगों को तरजीह जिनके साथ मैं सहज महसूस करती थी. मैंने अपनी बंदिशों को नहीं तोड़ा.

Advertisement

करिश्मा का करियर मैंने बनाया- जूही

जूही के इसी रवैये के चलते कुछ बेहतरीन फिल्में उनके हाथ से छिटक गईं. अब वो समय तो वापस लौटकर नहीं आ सकता लेकिन जूही को ये जरूर लगता है कि उनकी वजह से कई दूसरे कलाकारों के करियर चमक गए. उनके मुताबिक करिश्मा कपूर को अपने करियर में जो शौहरत और सफलता मिली है, उसकी बड़ी वजह वो हैं.

वैसे बता दें, करिश्मा कपूर को फिल्म दिल तो पागल है के लिए नेशनल अवॉर्ड तक मिला था वहीं राजा हिंदुस्तानी को ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर का दर्जा दिया गया है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो जूही चावला एक्टर ऋषि कपूर के साथ फिल्म शर्मा जी नमकीन में नजर आएंगी. वही करिश्मा कपूर की हाल ही में वेब सीरीज मेंटलहुड रिलीज हुई है. एकता कपूर की इस वेब सीरीज के जरिए करिश्मा ने करियर के इस पड़ाव पर अपना डिजिटल डेब्यू किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement