Advertisement

भाई को लेकर इमोशनल हुईं जूही, कहा- 'कभी नहीं सोचा था वो यूं चला जाएगा'

अपने भाई के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, चार सालों तक, बॉबी अस्पताल में था, वो एक बार भी घर नहीं आया और उसने अपना ज्यादातर समय आईसीयू में ही बिताया था. वो मुझसे बड़ा था तो हम दोनों एक दूसरे के ज्यादा करीब नहीं थे लेकिन वो मेरा इकलौता भाई था और मेरे मां-बाप के मरने के बाद आप उम्मीद करते हो कि आपका भाई आपके साथ हमेशा रहेगा

जूही चावला जूही चावला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 10:21 PM IST

90 के दौर की मशहूर अदाकारा जूही चावला की इमेज एक हैप्पी गो लकी गर्ल की है. वे कई सुपरस्टार एक्टर्स के साथ काम कर चुकी हैं और वे अपनी पर्सनल लाइफ को प्रोफेशनल लाइफ से अलग रखती आई हैं. हालांकि हाल ही में उन्होंने अपने भाई बॉबी चावला के बारे में बात की जिनकी त्रासदी भरी मौत हुई थी. दरअसल बॉबी को साल 2010 में स्ट्रोक आया था जिसके बाद से वे कोमा में थे, चार साल बाद उनकी मौत हो गई थी. बॉबी शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेन्मेन्ट के सीईओ भी थे और शाहरुख के काफी करीबी दोस्त भी थे.

Advertisement

जूही चावला ने की अपने स्वर्गीय भाई के बारे में बात

अपने भाई के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, चार सालों तक, बॉबी अस्पताल में था, वो एक बार भी घर नहीं आया और उसने अपना ज्यादातर समय आईसीयू में ही बिताया था. वो मुझसे बड़ा था तो हम दोनों एक दूसरे के ज्यादा करीब नहीं थे लेकिन वो मेरा इकलौता भाई था और मां-बाप के जाने के बाद आप उम्मीद करते हो कि आपका भाई आपके साथ हमेशा रहेगा और आप एक साथ इस दुनिया में आगे बढ़ोगे.

उन्होंने आगे कहा कि 'लेकिन उसके साथ जो हुआ उसके बारे में मैंने कभी नहीं सोचा था और ना ही उम्मीद की थी कि मेरे इतने खास किसी शख्स के साथ ऐसा कुछ हो जाएगा. तो लोग जब मुझसे पूछते हैं कि आखिर आप इतने सिंपल कैसे हैं तो मैं हमेशा कहती हूं कि मैंने बेहतरीन समय देखा है लेकिन इसके अलावा मैंने बेहद परेशानी भरा समय भी देखा है.'

Advertisement

जूही ने ये भी बताया कि अपने करीबी लोगों को खोने के बाद एक्ट्रेस आध्यात्म को लेकर दिलचस्पी लेने लगी हैं. जूही इस बात को लेकर भी कृतज्ञ महसूस करती हैं कि उनके एक सपोर्टिंग पति हैं और एक हैप्पी फैमिली हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement