Advertisement

विद्युत की जंगली ने की अच्छी शुरुआत, पहले दिन कमाए इतने करोड़

विद्युत जामवाल की फिल्म जंगली के ओपनिंग डे कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं. फिल्म की कमाई को ठीक ठाक कहा जा सकता है.

विद्युत जामवाल संग चक रसल विद्युत जामवाल संग चक रसल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

विद्युत जामवाल की एक्शन फिल्म जंगली रिलीज हो चुकी है. फिल्म का निर्देशन हॉलीवुड डायरेक्टर चक रसल ने किया है जो कई हॉलीवुड फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. बजट के हिसाब से फिल्म की कमाई का जितना अनुमान लगाया जा रहा था उस मुताबिक यह कमाई करने में तो कामयाब रही है. लेकिन फिल्म कोई बड़ा कमाल दिखा पाने में असफल रही है. फिल्म की ओपनिंग डे की कमाई के ताजा आंकड़े सामने आ गए हैं.

Advertisement

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने जंगली की कमाई के ताजा आंकड़े साझा किए हैं. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 3.35 करोड़ रुपये की कमाई की है. तरण ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा- "पहले दिन जंगली फिल्म ने मिक्स्ड शुरुआत की है. बड़े शहरों में फिल्म को फायदा हुआ तो छोटे शहरों में फिल्म का बिजनेस कुछ खास नहीं रहा है. वीकेंड पर फिल्म को रफ्तार पकड़नी होगी तभी यह एक सम्मानित कलेक्शन तक पहुंच सकती है.

जंगली के सामने इस समय नोटबुक फिल्म टक्कर में है. नोटबुक एक रोमांटिक फिल्म है और इसमें न्यूकमर्स लीड रोल में हैं. फिल्म का रोमांस लोगों को पसंद आ रहा है. इसके गानें भी काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं. फिल्म जंगली को असली टक्कर नोटबुक से नहीं बल्कि अक्षय कुमार की फिल्म केसरी से मिल रही है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने हफ्ते भर में ही 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा छू लिया है. इसने 9 दिनों में 110 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement