Advertisement

बिहार में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दिया आश्वासन

पटना में मेडिकल छात्रों पर पीजी काउंसलिंग के दौरान हुए लाठीचार्ज के विरोध में बुधवार को जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल शुरू कर दी थी. ये हड़ताल गुरुवार शाम स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के आश्वासन के बाद समाप्त हो गई

बिहार में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म बिहार में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म
IANS
  • पटना,
  • 26 मई 2017,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST

पटना में मेडिकल छात्रों पर पीजी काउंसलिंग के दौरान हुए लाठीचार्ज के विरोध में बुधवार को जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल शुरू कर दी थी. ये हड़ताल गुरुवार शाम स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के आश्वासन के बाद समाप्त हो गई.

हड़ताल पर जाने का कारण
बता दें कि सोमवार को मेडिकल छात्रों पर पीजी मैट की काउंसलिंग के दौरान जूनियर डॉक्टर और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई थी. जिसके बाद पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया. साथ ही पांच छात्रों को गिरफ्तार किया गया. इसके विरोध में बुधवार से पीएमसीएच के करीब 450 जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए थे.

Advertisement

हड़ताल से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई
पीएमसीएच के जेडीए के अध्यक्ष डॉ़ विनय कुमार ने आश्वासन मिलने के बाद हड़ताल वापस लेने की घोषणा की.  जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने के कारण बिहार के सबसे बडे अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई थी. जिससे मरीज परेशान थे.

अन्य जगहों से भी बुलाऐ गऐ डॉक्टर
हड़ताल की वजह से मरीजों की परेशानी बढ़ गई थी. इलाज के अभाव में केवल पीएमसीएच में दो दिनों के अंदर 17 मरीजों की मौत हो गई है. हालांकि अस्पताल प्रबंधन एस चीज को नकार रहा है. पीएमसीएच के अधीक्षक लखींद्र प्रसाद ने बताया, कि कुछ मरीजों के मौत की सूचना भी है . इसका आंकड़ा उनके पास नहीं है. उनका कहना है कि मरने वाले मरीजों की हालत नाजुक थी इसलिए उनकी मौत हुई. उन्होंने दावा किया कि आपातकालीन सेवा सामान्य तौर पर चल रही है.

Advertisement
आपातकालीन सेवा के लिए अन्य जगहों से 25 से ज्यादा डॉक्टरों को पीएमसीएच बुलाया गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement