Advertisement

गिरफ्तारी के आदेश के खिलाफ जस्टिस कर्णन ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

उच्चन्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सीएस कर्णन ने गुरुवार को अवमानना मामले में राहत पाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.

प्रतीकात्मक चित्र प्रतीकात्मक चित्र
अमरेश सौरभ/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2017,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

विवादों से घिरे कोलकाता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सीएस कर्णन ने अवमानना के मामले में छह महीने की जेल की सजा सुनाए जाने के बाद राहत पाने के लिए उच्चतम न्यायालय से गुहार लगायी है. उन्होंने कहा कि, ना तो उच्च न्यायालय ना ही उनके न्यायाधीश शीर्ष न्यायालय के अधीनस्थ हैं. न्यायमूर्ति कर्णन ने शीर्ष न्यायालय में एक याचिका दायर की है.

Advertisement

दरअसल, पश्चिम बंगाल पुलिस अवमानना मामले में उनकी दोषसिद्धि के बाद उन्हें तलाश रही है. अधिवक्ता मैथ्यूज जे नेदुंपारा की मार्फत दायर उनकी याचिका में कहा गया है, “याचिकाकर्ता कोलकाता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, प्रधान न्यायाधीश या सीजेआई द्वारा गठित सात न्यायाधीशों की पीठ में से किसी के भी अनुशासनिक क्षेत्राधिकार में नहीं हैं.”

याचिका में ये भी कहा गया है कि, हमारी संवैधानिक व्यवस्था के तहत उच्च न्यायालय उच्चतम न्यायालय के अधीनस्थ नहीं हैं, उच्च न्यायालय भी उच्चतम न्यायालय के समान ही स्वतंत्र हैं हालांकि उसके आदेश को उच्चतम न्यायालय में न्यायिक रूप से चुनौती दी जा सकती है. उच्चतम न्यायालय अपीलीय अदालत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement