Advertisement

काटजू का कैश फॉर वोट घोटाले पर तंज, नेता को बताया 'पॉलिटिस्टीट्यूट'

अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले जस्टिस काटजू ने अपने पुराने बयानों को पीछे छोड़ इस बार एक ब्लॉग लिख डाला है. इस ब्लॉग में उन्होंने टीडीपी विधायक रेवंत रेड्डी के कथित रिश्वत की पेशकश का जिक्र किया है.

जस्टिस काटजू जस्टिस काटजू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2015,
  • अपडेटेड 8:52 AM IST

विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले जस्टिस काटजू ने अपने पुराने बयानों को पीछे छोड़ इस बार एक ब्लॉग लिख डाला है. इस ब्लॉग में उन्होंने टीडीपी विधायक रेवंत रेड्डी के कथित रिश्वत की पेशकश का जिक्र किया है. काटजू इस ब्लॉग में लिखते है कि ये उनकी समझ से परे है कि लोग इस बात का मुद्दा क्यूं बना रहे हैं जबकि कैश फॉर वोट भारत में कोई नई बात नहीं. इतना ही नहीं उन्होंने भारतीय राजनीति पर कटाक्ष करते हुए उसे पूरी तरह से भ्रष्ट बताया है और नेताओं के बारे में अपशब्द का इस्तेमाल भी किया है. उन्होंने कहा है कि हमारे नेता देश को लूट रहे हैं.

Advertisement

काटजू लिखते हैं कि 'होर्स ट्रैडिंग हमारे देश में कोई नई बात नहीं है, हमारे नेता बिकाऊ हैं. प्रोस्टिट्यूट भी नेताओं से ज्यादा नैतिक होती हैं. कम से कम वो कुछ और होने का ढोंग तो नहीं करती. लेकिन हमारे 'पॉलिटिस्टीट्यूट ' लोगों की सेवा करने का दावा करते हैं जबकि असल में वह देश को लूट रहे हैं.'

काटजू के इस ब्लॉग की एक तरफ तो जमकर आलोचना हो रही है तो कहीं उनके इस ब्लॉग पर लोग सहमत नजर आ रहे हैं. ऐसी भाषा का इस्तेमाल भी कोई नई बात नहीं इससे पहले इसी तरह की भाषा का इस्तेमाल जनरल वी के सिंह मीडिया के लिए भी कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement