Advertisement

गडकरी और CM फडणवीस जज लोया मामले में कांग्रेस पर जमकर बरसे

अमित शाह के खिलाफ जो साजिश की जा रही थी, उसका पर्दाफाश सुप्रीम कोर्ट के आज के फैसले से हो गया है. उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सच को इंसाफ मिला है.

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (फाइल फोटो) केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (फाइल फोटो)
पंकज खेळकर
  • मुंबई,
  • 19 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:43 PM IST

जज लोया की मौत के मामले में गुरुवार को आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पत्रकार परिषद में कांग्रेस को आड़े हाथों लिया.

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो निर्णय दिया वह झूठा प्रचार करने वालों को करारा जवाब है, जज लोया की मौत को अमित शाह से जोड़कर बीजेपी को बदनाम करने की कोशिश कांग्रेस पार्टी और कुछ मीडिया हाउसों ने की थी. इस तरह की हल्की राजनीति करना देश के लिए अच्छी बात नहीं है.

Advertisement

गडकरी ने कहा कि राहुल गांधी ने इस मामले पर ओछी बातें कही थीं, अब उन्हें इस पर माफी मांगनी चाहिए और लिखकर देना चाहिए कि आगे ऐसी बात नहीं करेंगे. अमित शाह के खिलाफ जो साजिश की जा रही थी, उसका पर्दाफाश सुप्रीम कोर्ट के आज के फैसले से हो गया है. उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सच को इंसाफ मिला है.

इसी मुद्दे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 3 साल बाद इस मुद्दे की आड़ में निशाना बनाकर अमित शाह पर वार कर बदनाम करने की कोशिश की गई. कांग्रेस, कम्युनिस्ट और कुछ मीडिया हाउसों की सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पोल खुल गई. महाराष्ट्र सरकार ने जो रिपोर्ट भेजी थी उसे सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया.

Advertisement

फडणवीस ने कहा कि कांग्रेस, कुछ मीडिया हाउस और कम्युनिस्टों ने सुप्रीम कोर्ट का समय बर्बाद किया और देश के सामने इतना बड़ा झूठ रखने का प्रयास किया. उन्होंने मांग किया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनके सहयोगी पूरे देश से माफी मांगें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement