Advertisement

लिव-इन की तैयारी में जस्टिन बीबर और सेलिना गोमेज

भले ही इन दोनों के बीच कई बार झगड़ा हुआ और इनका रिश्ता टूटा, लेकिन सारे गिले शिकवे भुलाकर जस्टिन बीबर और सेलिना गोमेज एक बार फिर करीब आ रहे हैं. खबर है कि दोनों लिव इन रिलेशनशिप की तैयारी में हैं.

साथ खाना पकाना सीख रहे हैं जस्टिन और सेलिना साथ खाना पकाना सीख रहे हैं जस्टिन और सेलिना
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 20 सितंबर 2014,
  • अपडेटेड 12:39 AM IST

भले ही इन दोनों के बीच कई बार झगड़ा हुआ और इनका रिश्ता टूटा, लेकिन सारे गिले-शिकवे भुलाकर जस्टिन बीबर और सेलिना गोमेज एक बार फिर करीब आ रहे हैं. खबर है कि दोनों लिव इन रिलेशनशिप की तैयारी में हैं.

हालांकि सेलिना इस बार इस बात की गुंजाइश से इनकार नहीं कर रही हैं, कि कल को किसी कारणवश उन्हें जस्टिन से अलग रहना पड़ सकता है. इसलिए 'प्लान बी' के तहत वह अपना पुराना ठिकाना नहीं छोड़ रही हैं.

Advertisement

इनके रिश्ते पकेंगे या नहीं, इन्हें भी नहीं पता. लेकिन आजकल ये दोनों खाना पकाना साथ में ही सीख रहे हैं. एक शेफ इनके घर आकर इन्हें कुकिंग क्लास देता है, जहां ये दोनों स्पैनिश से लेकर थाई डिश बनाना सीख रहे हैं.

दिलचस्प यह है कि सेलिना खुद एक डिनर पार्टी का आयोजन करना चाहती हैं जिसमें वह और जस्टिन मिलकर खाना तैयार करें.

बहुत जल्द सेलिना गोमेज एक गाना रिलीज करने जा रही हैं. करीब सालभर बाद उनका कोई गाना लोगों के बीच होगा. कयास लगाए जा रहे हैं कि सेलिना का यह गाना जस्टिन के साथ उनके लव लाइफ पर आधारित होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement