Advertisement

घुड़सवार महिला के साथ जस्टिन बीबर की झड़प

हफ्ते की शुरुआत में एक घुड़सवारी अस्तबल में पॉप सिंगर जस्टिन बीबर का फोटो खींचने को लेकर एक महिला से विवाद हो गया. कैलिफोर्निया के बरबैंक में स्थित सरकल के अस्तबल में मेलिंडा गील-मुरे नाम की महिला के साथ हुआ था बीबर का विवाद. जस्टिन ने कथित तौर पर उनका मोबाइल लेने की कोशिश की.

जस्टिन बीबर जस्टिन बीबर
aajtak.in
  • लॉस एंजेलिस,
  • 17 मई 2014,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

हफ्ते की शुरुआत में एक घुड़सवारी अस्तबल में पॉप सिंगर जस्टिन बीबर का फोटो खींचने को लेकर एक महिला से विवाद हो गया. कैलिफोर्निया के बरबैंक में स्थित सरकल के अस्तबल में मेलिंडा गील-मुरे नाम की महिला के साथ बीबर का विवाद हुआ था. जस्टिन ने कथित तौर पर उनका मोबाइल लेने की कोशिश की.

मेलिंडा ने टीएमजेड वेबसाइट को बताया कि वह अपने घोड़े के साथ अस्तबल में थीं, तभी 20 वर्षीय बीबर वहां घुड़सवारी के लिए आए और जैसे ही उन्होंने बीबर की तस्वीर लेने के लिए अपना कैमरा हाथ में लिया, बीबर उत्तेजित हो गए.

Advertisement

मेलिंडा ने बाताया कि बीबर के चारों सुरक्षा गार्ड्स ने उन्हें घेर लिया और धमकाने लगे, लेकिन मेलिंडा घबराई नहीं और कहा यहां तस्वीरें लेने के खिलाफ कोई कानून नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement