Advertisement

जस्ट‍िन बीबर के शो के बाद सोनाली बेन्द्रे का ट्वीट: टाइम बर्बाद हो गया

हाल ही में हुए जस्टिन बीबर के कॉन्सर्ट में सोनाली बेन्द्र भी अपने बेटे के साथ गई थीं. लेकिन वहां ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने ट्विटर पर शो को समय की बर्बादी बताया...

Sonali Bendre and Justin Bieber Sonali Bendre and Justin Bieber
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2017,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

10 मई को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेड‍ियम में जस्टिन बीबर को सुनने के लिए तमाम बॉलीवुड सितारे पहुुंचे. इनमें सोनाली बेन्द्रे भी थीं जो अपने बेटे रणवीर को लेकर पहुंची थीं. लेकि‍न इस शो को लेकर सोनाली बेन्द्रे के ट्वीट पर कंफ्यूजन हो गया है.

बेटे रणवीर के साथ पहुंची थीं सोनाली
कल शाम लगभग 45000 फैन्स बीबर का शो देखने आईं और उसमें कई बॅालीवुड सेलेब्रि‍टीज भी शामिल थे. इस शो के लिए सोनाली बेन्द्रे भी बेटे रणवीर के साथ पहुंची थीं.उन्होंने शो से पहले अपने ट्वीट में 'मॉम्स ड्यूटी' मेंशन किया. यह ट्वीट उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट का था. देखें ट्वीट -
शो के बाद सोनाली ने ट्वीट किया -

इस पर एंड्रे टिमिंस ने भी उनको जवाब दिया.

Advertisement

सोनाली के इस ट्वीट पर मिक्स्ड रिएक्शन आ रहा है. जहां एक ओर लोग उनको बीबर को न समझ पाने के लिए निशाना बना रहे हैं, वहीं कुछ का मानना है कि यह वाकई वाकई टाइम की बर्बादी थी.

इस ट्वीट पर उठा विवाद
सोनाली के इस ट्वीट को कुछ वेबसाइट्स की रिपोर्ट्स में शो की खराब मेजबानी बताया जा रहा है. हालांकि इन खबरों पर सोनाली ने ट्विटर पर ही जवाब देते हुए लिखा कि क्या मेरा ट्वीट समझ में नहीं आता. लेकिन इसके बाद सोनाली ने इसे डिलीट भी कर दिया.



Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement