Advertisement

बीबर के फीवर से 50 फैंस बेहोश, धमाकेदार परफॉर्मेंस ने बाकियों को किया क्रेजी

जस्टिन बीबर आज नवी मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में परफॉर्म करने जा रहे हैं. जस्टिन की टीम मुंबई पहुंच चुकी है और कॉन्सर्ट की तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है.

पॉप स्टार जस्टिन बीबर पॉप स्टार जस्टिन बीबर
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2017,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

पॉप स्टार जस्टिन बीबर का फीवर इंडिया में भी लोगों के सि‍र चढ़ बोल रहा है. मुंबई के डी.वाई स्टेडियम में उनका कॉन्सर्ट चल रहा है. खबरों के मुताबिक बीबर को लाइव देखने के लिए 45 हजार से ज्यादा फैन्स कॉन्सर्ट में पहुंचे हैं. वहीं जस्टिन की सुरक्षा की जिम्मेदारी सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा को सौंपी गई है. 

खबरों के मुताबिक मुंबई के डी.वाई पाटिल स्टेडियम में बीबर के फैन्स पर ऐसा फीवर चढ़ा के वहां मौजूद 50 फैन्स बेहोश हो गए. इन फैन्स का ट्रीटमेंट किया जा रहा है.

Advertisement

जस्टिन बीबर के कॉन्सर्ट के लाइव अपडेट्स यहां जानें...

08:48 PM बिपाशा बसु और उनके पति करण सिंह ग्रोवर पांच मिनट में ही लौट गए. बिपाशा ने कहा, 'हमारे पास सिक्‍योरिटी नहीं है और यहां बहुत भीड़ है इसलिए हम जा रहे हैं.'

08:46 PM चल रही है जस्टिन बीबर की लाइव परफॉर्मेंस

08:30 PM स्टेज पर कुछ इस अंदाज में ली जस्टिन बीबर ने एंट्री


07:59 PM कुछ ही देर में स्टेज पर नजर आएंगे जस्टिन


07:38 PM 
वैन्यू पर पहुंचे जस्टिन बीबर

07:00 PM दूरियों की खबर के बीच बीबर के शो में साथ-साथ पहुंचे अरबाज और मलाइका अरोड़ा

06:57PM आलिया भट्ट भी आईं वेन्यू पर नजर


06:55 PM
बॉलीवुड के ख‍िलाड़ी अक्षय कुमार भी कॉन्सर्ट में जाते दिखें


06:30 PM अरमान मलिक भी पहुंचे
06:26 PM
सोनाली बेंद्रे अपने बेटे के साथ कॉन्सर्ट में पहुंची
06:00 PM एलन वॉल्कर के लिए स्टेज रेडी है 
05:45 PM DJ Zaeden अपने म्यूजिक से बीबर फैन्स को बांधे हुए हैं

Advertisement

पहुंची फैन्स की भीड़
जस्टिन बीबर के शेड्यूल की अगर बात करें तो आज सुबह 11 बजे से प्रोग्राम शुरू हो गया है जो रात 10 बजे तक चलेगा. इसमें जस्टिन का शो 8 बजे होगा. लेकिन फैंस की भारी भीड़ अभी से डी.वाई पाटिल स्टेडियम के बाहर पहुंचने लगी है. फैंस शो के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं, कुछ के हाथ में होर्डिंग दिखे तो कुछ लोगों ने अपने शो के टिकट दिखाए.

600 ऐम्बुलेंस भी तैनात
जहां बीबर का कॉन्सर्ट हो रहा है, उसके पास ही डी.वाई. पाटिल हॉस्पिटल भी है. इमरजेंसी की स्थिति में मरीजों को सबसे पहले वहीं ले जाया जाएगा. इमरजेंसी सिचुएशन के मद्देनजर स्टेडियम के अलग-अलग हिस्सों में 600 ऐम्बुलेंस भी तैनात हैं. इसके अलावा हार्ट के डॉक्टरों को भी यहां तैनात किया गया है.

बीबर के शो का खर्च 100 करोड़
शो ऑर्गनाइज करने वाली कंपनी और इवेंट मैनेंजमेंट इंडस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक, जस्टिन के शो पर 90 से 100 करोड़ रुपये खर्च होंगे. सेटअप पर ही करीब 26 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. वहीं प्रभास को 5 सालों में बाहुबली के लिए 25 करोड़ रुपये दिए गए. जस्टिन के फैन्स का जबरदस्त क्रेज देखा जा सकता है. बीबर की फीस, ट्रैवलिंग, होटल खर्च और डिमांड पर 25 से 30 करोड़ रुपये खर्च होंगे. मार्केटिंग, प्रमोशन, सिक्युरिटी और गवर्नमेंट परमिशन को भी मिला लें तो कुल खर्च 90 से 100 करोड़ रुपये होगा. 

Advertisement

जस्टिन के खाने का मेन्यू रॉयल
जस्टिन ने खाने में सब्जियों की मांग की है जो रैंच सॉस, कटे हुए फल, ऑर्गेनिक केले और बिना बीज वाले अंगूरों से सीजन की हुई हों. इसके अलावा स्नैक्स में ऑर्गेनिक टर्की, लेटस, काले जैतून की मांग की है. बैकस्टेज उन्होंने व्हाइट स्लाइस्ड ब्रेड, आलू के चिप्स, मिंट और वाटरमेलन गम, विनेहप चिप्स, ऑर्गेनिट ड्राइड फ्रूट और मूंगफली के लिए कहा है. वहीं खाना उन्हें सोने-चांदी की प्लेटों में परोसा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement