Advertisement

ज्योति मर्डर केसः पत्नी के हत्यारे पीयूष को वकीलों ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा

पत्नी की हत्या करने वाले अपराधी पीयूष श्यामदासानी को कचहरी में वकीलों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा. पुलिस पीयूष को पेशी के लिए ले जा रही थी.

पीयूष श्यामदासानी पीयूष श्यामदासानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 9:51 PM IST

पत्नी की हत्या करने वाले अपराधी पीयूष श्यामदासानी को कचहरी में वकीलों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा. पुलिस पीयूष को पेशी के लिए ले जा रही थी.

दरअसल पुलिस ने ज्योति के हत्यारे पति पीयूष को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दे रखी थी. पीयूष को पेशी के लिए ले जाते वक्त कुछ वकील अचानक रास्ते में आए और पीयूष पर हमला कर दिया. वकीलों का कहना था कि उसने पत्नी की जिस तरह हत्या कराई है वैसा कोई राक्षस ही कर सकता है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार पीयूष श्यामदासानी के अपनी पत्नी की हत्या किए जाने के कारण कानपुर के वकीलों में भारी नाराजगी थी, जिसके कारण उन्होंने पेशी के दौरान उसको पीटा.

पुलिस ने पीयूष को बचाने के लिए उसने दौड़ाया. लेकिन बेहद आक्रोशित वकीलों के दो चार थप्पड़ पड़ ही गए.

गौरतलब है कि पीयूष श्यामदेवानी कानपुर का अरबपति बिस्किट व्यापारी है और उसके कई लड़कियों से संबंध थे और इसी के चलते उसने अपनी ज्योति की हत्या कर दी.

ज्योति की हत्या के बाद अगले दिन उसने अपनी महिला कर्मचारी के साथ वक्त बिताने का प्लान भी बनाया था. इसकी पुष्टि महिला कर्मचारी ने पुलिस की पूछताछ में की है. पुलिस ने पीयूष के कई महिलाओं से संबंधों की बात का पहले ही खुलासा कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement