Advertisement

बीजेपी में एंट्री से पहले ही सिंधिया का कन्फर्म हुआ राज्यसभा टिकट!

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी का दामन थाम लिया है, जिन्हें पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. हालांकि सिंधिया की बीजेपी में एंट्री से पहले पार्टी ने राज्यसभा का उनका टिकट कन्फर्म कर दिया था.

बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

  • बीजेपी ने राज्यसभा के लिए सिंधिया को दिया टिकट
  • मध्य प्रदेश की 3 राज्यसभा सीटों पर 26 मार्च को चुनाव

ज्योतिरादित्य सिंधिया की बीजेपी में एंट्री से पहले ही राज्यसभा टिकट पार्टी ने कन्फर्म कर दिया है. सिंधिया बीजेपी में शामिल होने के लिए अपने घर से निकले और पार्टी मुख्यालय में पहुंचने से पहले ही बीजेपी ने मध्य प्रदेश कोटे से राज्यसभा के लिए उनका नाम तय कर दिया है.

Advertisement

मध्य प्रदेश में तीन राज्यसभा सीटों पर 26 मार्च को चुनाव होने हैं. बीजेपी कोटे से प्रभात झा और सत्यनारायण जटिया तो कांग्रेस के दिग्विजय सिंह के राज्यसभा का कार्यकाल पूरा हो रहा है. अपने पुराने दोनों राज्यसभा सदस्यों को इस बार बीजेपी ने टिकट नहीं दिया है और उनकी जगह सिंधिया को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है. बीजेपी की तरफ से अभी एक और उम्मीदवार के नाम की घोषणा किया जाना बाकी है.

यह भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया क्यों छोड़ी पार्टी

बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. इसी के बाद सिंधिया का बीजेपी कोटे से राज्यसभा जाना तय माना जा रहा था, जिस पर पार्टी ने बुधवार को मुहर लगा दी है. ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी मुख्यालय में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई. इस दौरान सिंधिया ने कमलनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला.

Advertisement

सिंधिया के करीब 22 कांग्रेसी विधायकों ने भी पार्टी से इस्तीफा भेज दिया है. हालांकि अभी इन विधायकों का इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया है. इसके बाद भी मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं और बीजेपी को एक बार सत्ता में वापसी आस नजर आ रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement