Advertisement

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छोड़ी कांग्रेस तो बेटे ने कहा, ‘पिता पर गर्व, परिवार सत्ता का भूखा नहीं’

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद उनके बेटे महाआर्यमन ने ट्वीट कर अपने पिता के फैसले की तारीफ की.

महाआर्यमन ने की पिता के फैसले की तारीफ महाआर्यमन ने की पिता के फैसले की तारीफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 10:07 AM IST

  • पिता के फैसले पर महाआर्यमन का ट्वीट
  • ‘पिता के फैसले पर गर्व, परिवार सत्ता का भूखा नहीं’
  • भाजपा में शामिल हो सकते हैं ज्योतिरादित्य
मध्य प्रदेश की सियासत में इन दिनों भूचाल आ गया है. कांग्रेस के बड़े चेहरे रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी छोड़ने के फैसले से हर कोई हैरान है. कांग्रेस के कई दिग्गज भले ही उनके इस निर्णय की आलोचना कर रहे हो, लेकिन अपने पिता के समर्थन में बेटे महाआर्यमन सिंधिया ने ट्विटर पर पोस्ट किया और लिखा कि उन्हें अपने पिता पर गर्व है कि उन्होंने ये फैसला लिया. एक विरासत से इस्तीफा देना आसान नहीं होता.

होली के दिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया, इसी के बाद बेटे ने ट्विटर पर अपना संदेश लिखा. महाआर्यमन ने लिखा, ‘अपने लिए स्टैंड लेने के लिए मुझे अपने पिता पर गर्व है. एक विरासत से इस्तीफा देना आसान नहीं होता है. इतिहास इस बात की गवाही देता है कि मेरा परिवार कभी सत्ता का भूखा नहीं रहा है. हम भविष्य में मध्य प्रदेश और भारत को नई ऊंचाईयों पर ले जाएंगे.’

Advertisement

इस ट्वीट से पहले भी जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपना इस्तीफा सार्वजनिक किया था, तब भी महाआर्यमन ने लिखा था कि दुख की बात है कि बात यहां तक पहुंच गई.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की राजनीति में सिंधिया परिवार का बड़ा रोल रहा है. पहले राजमाता सिंधिया, फिर माधवराव सिंधिया, फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे बड़े नाम राजनीति में रहे हैं. साल 2018 में ज्योतिरादित्य के बेटे महाआर्यमन सिंधिया ने भी राजनीतिक रैली में हिस्सा लिया था. जब वो शिवपुरी की एक जनसभा में शामिल हुए थे. महाआर्यमन ने अमेरिका में मैनेजमेंट की पढ़ाई की है.

सिंधिया के पाला बदलते ही मिशन विधायक बचाओ, आधी रात दिल्ली पहुंचे बीजेपी विधायक

ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद 22 विधायकों ने भी पार्टी छोड़ दी थी. इसी के बाद मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर संकट है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक, बुधवार को ही ज्योतिरादित्य सिंधिया भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकते हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement