Advertisement

CPN-UML नेता केपी शर्मा ओली नेपाल के नए PM चुने गए

CPN-UML के नेता केपी शर्मा ओली को नेपाल का नया प्रधानमंत्री चुना गया है. सुशील कोइराला के 249 मतों की तुलना में 338 मतों के साथ के पी शर्मा ओली नेपाल के नये प्रधानमंत्री चुने गये.

नेपाल के नए पीएम के. पी. शर्मा ओली नेपाल के नए पीएम के. पी. शर्मा ओली
संदीप कुमार सिंह
  • काठमांडू,
  • 11 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

CPN-UML के नेता केपी शर्मा ओली को नेपाल का नया प्रधानमंत्री चुना गया है. सुशील कोइराला के 249 मतों की तुलना में 338 मतों के साथ के पी शर्मा ओली नेपाल के नये प्रधानमंत्री चुने गये.



ओली साल 2006 की जनक्रांति के तत्काल बाद बनी गिरिजा प्रसाद कोइराला के नेतृत्व वाली सरकार में उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री बने थे. वह 1994 में तत्कालीन यूएमएल प्रमुख मनमोहन अधिकारी के नेतृत्व वाली कैबिनेट में गृह मंत्री थे.

संसद ने ओली को चुना
संसद में हुए मतदान में सीपीएन-यूएमएल के प्रमुख ओली को 338 मत मिले, जबकि नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष कोइराला ने सिर्फ 249 मत हासिल किए. प्रधानमंत्री चुने जाने के लिए 299 मतों की जरूरत थी. कुल 587 सदस्यों ने मतदान किया. मतदान के दौरान सांसदों को तटस्थ रहने की इजाजत नहीं होती है.

कोइराला से ली कमान
इससे पहले शनिवार को सुशील कोइराला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. वह फरवरी 2014 में नेपाल के पीएम चुने गए थे. उनके शासनकाल में नेपाल में नए संविधान को मंजूरी दी गई. इसके बाद पार्टी ने कोइराला को दोबारा पीएम पद के लिए कैंडिडेट बनाने का फैसला किया. कोइराला 2014 में सीपीएन-यूएमएल की मदद से प्रधानमंत्री बने थे.

14 दलों का समर्थन
ओली को यूसीपीएन-माओवादी, राष्ट्रीय प्रजातांत्रिक पार्टी-नेपाल, मधेसी जनाधिकार फोरम-डेमोक्रेटिक तथा कुछ और दलों का समर्थन हासिल था. दूसरी तरफ युनाइटेड डेमोक्रेटिक मधेसी फ्रंट में शामिल चार दलों ने कोइराला का समर्थन किया. सत्ता संभालने के साथ ही ओली को नेपाल के नए संविधान को लेकर मधेसी समुदाय के विरोध-प्रदर्शन से भी निपटना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement