Advertisement

Box Office Kaala: रजनीकांत की फिल्म ने चेन्नई में बनाया कमाई का रिकॉर्ड

रजनीकांत स्टारर फिल्म 'काला' सऊदी अरब में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी है. इस शानदार रिकॉर्ड को अपने नाम करने के बाद अब कमाई के मामले में भी काला ने रिकॉर्ड बनाया है.

काला पोस्टर काला पोस्टर
अनुज कुमार शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2018,
  • अपडेटेड 10:05 PM IST

रजनीकांत स्टारर फिल्म 'काला' सऊदी अरब में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी है. इस शानदार रिकॉर्ड को अपने नाम करने के बाद अब कमाई के मामले में भी काला ने रिकॉर्ड बनाया है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के ट्वीट कर जानकारी दी कि फिल्म ने एक दिन में 1 करोड़ 76 लाख रुपये की कमाई की है. फिल्म ने फर्स्ट-डे कलेक्शन के मामले में रिकॉर्ड बनाया है.

Advertisement

फिल्म चेन्नई में पहले ही दिन में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. रमेश ने अपने ट्वीट में लिखा- सुपरस्टार रजनीकांत की काला का चेन्नई बॉक्स ऑफिस पर तूफान... पहले दिन में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. रजनीकांत की फिल्म 'काला' 7 जून बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. इसे हॉलीवुड फिल्म जुरासिक वर्ल्ड के साथ रिलीज किया गया.

गौरतलब है कि फिल्म सऊदी अरब में रिलीज होने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है. वंडरबार फिल्म्स ने ट्वीट करके लिखा- विशालकाय.. काला सऊदी अरब में रिलीज होने पहली भारतीय फिल्म बन गई है. मालूम हो कि साल 1980 के बाद से सऊदी में सिनेमाघरों पर बैन था. यह बैन अप्रैल में हटाया गया और अमेरिकन फिल्म 'ब्लैक पैंथर' 35 साल बाद यहां रिलीज होने वाली पहली फिल्म बनी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement