Advertisement

कि‍सी से नहीं हो सकती रजनीकांत की तुलना: पा रंजीत

रजनीकांत की आने वाली फिल्म 'कबाली' के डायरेक्टर पा रंजीत ने शेयर की इस फिल्म के बारे में कुछ खास बातें.

पा रंजीत और रजनीकांत पा रंजीत और रजनीकांत
पूजा बजाज
  • चेन्नई,
  • 20 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

पा रंजीत भले ही इंडस्ट्री में नए हो लेकिन उनके हाथ अब जैकपॉट लग गया है. पा रंजीत की सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर फिल्म 'कबाली' 22 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. पा रंजीत की यह तीसरी मल्टी लिंगुअल फिल्म है. पा रंजीत ने कबाली के बारे में कई बातें शेयर कीं. हालांकि रंजीत को इंटरव्यू देने या तस्वीरें खिंचवाने का बिल्कुल भी शौक नहीं है. इंटरव्यू शुरू होने से पहले ही उन्होंने बच्चों की तरह निवेदन किया कि क्या आप सच में ये करना चाहते हैं? क्या ऐसा नहीं हो सकता कि सारे मीडिया को एक साथ इंटरव्यू दिया जाए. लेकिन आखि‍रकार रंजीत एक्सक्लूजिव बातचीत के लिए हामी भर ही दी. पेश है इस इंटरव्यू के कुछ अंश:

Advertisement

1. सुपरस्टार रजनीकांत के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?
यह एक शानदार अनुभव था. आप इसकी तुलना किसी से नहीं कर सकते. उनकी बात ही अलग है. सुपरस्टार वाली इमेज के कारण दूर से देखने पर वो आपको अलग लगेंगे लेकिन जो उन्हें करीब से जानते हैं उन्हें पता है कि वो कितने साधारण इंसान हैं. वो नए-नए आयडियाज भी देते हैं. उन्होंने मुझसे कहा, मुझे लगता था आप लोग कुछ कर रहे हैं लेकिन आप लोगों ने बहुत ही अच्छा काम किया है.

2. हमनें सुना है कि स्क्रिप्ट सुनने के बाद रजनी सर ने आपको गले लगा लिया था.
(एक बड़ी मुस्कान और रजनीकांत की नकल करते हुए हाथ हिलाते हुए) उन्होंने मुझे गले नहीं लगाया था. उन्होंने मेरे कंधे को इस तरह पकड़ा और कहा कि स्क्रिप्ट अच्छी है.

Advertisement

3. रजनी सर के साथ काम करने का मौका आपको कैसे मिला?
4. मुझे यह मौका रजनी सर की बेटी सौंदर्या के द्वारा मिला. हम 'अट्टाकथी' में साथ काम करने वाले थे. फिर फिल्म 'मद्रास' के बाद सौंदर्या ने मुझे कॉल किया और कहा कि डैड आपसे मिलना चाहते हैं. मैं बहुत नर्वस था. लेकिन उन्होंने कहा कि कॉन्फिडेंट रहो. पहले सौंदर्या ने उन्हें स्क्रिप्ट सुनाई उसके बाद मैंने सुनाया.

5. शूटिंग के दौरान आपको कुछ परेशानियां भी आईं क्या?
मुझे काम करना पसंद है इसलिए मुझे किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. बस भीड़ को कंट्रोल करना मुश्किल था. बाकी सब ठीक था.

6. प्रोड्यूसर कलैपुलि थानु का कहना है कि यह फिल्म रजनीकांत की पिछली फिल्मों से बिल्कुल अलग है. कुछ बताइए इसके बारे में?
यह फिल्म रजनी सर की अच्छी फिल्मों में से एक हो सकती है. यह नहीं जानता कि ये सबसे अलग फिल्म है. यह लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी की कहानी है. पहली बार मलेशिया के तमिल लोगों की कहानी दिखाई गई है 7. रिलीज के बाद इस पिल्म से आपकी क्या अपेक्षाएं हैं?
मैं अब अच्छी नींद चाहता हूं. लोग मुझे लगातार फोन कर के पूछ रहे हैं कि ये फिल्म कैसी बनी है. मैं आशा करता हूं कि यह फिल्म अच्छी होगी और मैं लोगों की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement