Advertisement

आत्मघाती धमाके से दहला काबुल, 9 पत्रकारों समेत 29 लोगों की मौत

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में दो आत्मघाती हमले में 9 पत्रकारों समेत 29 लोगों की मौत हो गई है. खबरों के मुताबिक काबुल के शशदारक क्षेत्र में दूसरा धमाका उस वक्त हुआ जब लोग पहले हुए धमाके के पीड़ितों की मदद कर रहे थे. धमाके में 40 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं.

घायलों को अस्पताल पहुंचाते पुलिसवाले घायलों को अस्पताल पहुंचाते पुलिसवाले
अमित कुमार दुबे
  • काबुल,
  • 30 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक के बाद एक हुए दो आत्मघाती हमले में 9 पत्रकारों समेत 29 लोगों की मौत हो गई है. खबरों के मुताबिक काबुल के शशदारक क्षेत्र में दूसरा धमाका उस वक्त हुआ जब लोग पहले हुए धमाके के पीड़ितों की मदद कर रहे थे. धमाके में 40 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं.

धमाके के बाद अफरा-तफरी

Advertisement

अफगानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री ने इस धमाके में 29 लोगों की मौत की पुष्टि की है. घायलों को पास के अस्पताल में पहुंचाया गया है. कुछ देर के लिए घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई थी. प्रशासन के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हैं. फिलहाल ब्‍लास्‍ट के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.

धमाके में 9 पत्रकारों की मौत

द अफगानिस्तान फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट (एएफजे) और मीडिया संगठनों की ओर से जारी संयुक्त बयान में इस घटना की कड़ी निंदा की गई और इस आतंकी हमले को वॉर क्राइम करार दिया. साथ ही यह जानकारी दी कि इस आत्मघाती हमले में 9 पत्रकार और कैमरामैन मारे गए हैं.

मीडिया संगठन और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इस आत्मघाती हमले की जांच की मांग की है. इस हमले में सबसे ज्यादा 'आजादी रेडियो' के 3 पत्रकार मारे गए हैं. पुलिस अधिकारी जान आगा ने बताया कि पहले विस्फोट के तुरंत बाद दूसरा विस्फोट हुआ. धमाके में कई पुलिस अधिकारी भी घायल हैं. काबुल पुलिस के प्रमुख दाऊद अमीन ने बताया कि यहां जिस इलाके में हमले हुए हैं, वहां कई विदेशी कार्यालय हैं.

Advertisement

वजीर अकबर खान अस्पताल के निदेशक मोहम्मद मौसा जहीर ने बताया कि विस्फोट में घायल लोगों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. काबुल एम्बुलेंस सेवा के प्रमुख मोहम्मद असीम के मुताबिक पहले धमाके के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा था, कभी दूसरा धमाको हुआ.

गौरतलब है कि पिछले 15 दिनों में अब तक अफगानिस्तान में कुल 6 हमले हो चुके हैं. एक हफ्ते पहले ही काबुल में हुए बम धमाके में 60 लोगों की मौत हो गई थी और 129 लोग घायल हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement