Advertisement

अफगानिस्तान यात्रा के दौरान PM मोदी पर हमले की साजिश नाकाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा से ठीक पहले अफगानिस्तान के जलालाबाद में भारतीय मिशन पर आतंकी हमला नाकाम कर दिया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
सबा नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस हफ्ते होने वाली अफगानिस्तान यात्रा के दौरान जलालाबाद में हमले की साजिश को विफल कर दिया गया है. जलाबादा में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास पर आतंकी हमले की साजिश थी. पीएम मोदी इसकी इमारत का उद्घाटन करने वाले हैं. हालांकि, पीएम की इस यात्रा के बारे में अभी आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा जा रहा है लेकिन माना जा रहा है कि पीएम मोदी रूस की यात्रा से लौटते वक्त अफगानिस्तान जाएंगे.

Advertisement

पाकिस्‍तान के साथ पूर्वी सीमा से सटे जलालाबाद में पुलिस ने आत्मघाती हमलावर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया. अफगानिस्तान में संसद की नई इमारत का काम इसी महीने पूरा हो जाएगा. इसका निर्माण भारत सरकार ही करा रही है. पीएम मोदी रूस की यात्रा से वापसी के क्रम में अफगानिस्तान जा सकते हैं और रिपोर्टों के अनुसार पीएम मोदी इमारत का उद्घाटन करने वाले हैं.

आत्मघाती हमलावर की पहचान हुई
मोदी रूस दौरे से लौटते वक्त अफगानिस्तान पहुंचेंगे. काबुल में यह उनका पहला दौरा होगा. जानकारी के मुताबिक, अफगानिस्तान के नेशनल डायरेक्टरेट सिक्युरिटी ने बताया कि पूर्वी प्रांत नांगरहार की राजधानी जलालाबाद में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला करने जा रहे एक संदिग्‍ध आत्‍मघाती आतंकवादी को पकड़ा गया है. गवर्नर ऑफिस ने इसकी पहचान नासिर के रूप में की है. वह उत्तर पूर्वी कपीसा प्रांत के तगब जिले का रहने वाला है. वह कुछ दिनों पहले ही अफगान तालिबान में शामिल हुआ था. सूत्रों के मुताबिक संदिग्‍ध आतंकी को पाकिस्‍तान के पेशावर में तालिबान ने ट्रेनिंग दी थी.

Advertisement

पहले भी हुई है हमले की कोशिश
भारतीय मिशन पर एक हफ्ते में हमले की यह दूसरी कोशिश है. कुछ दिन पहले जलालाबाद में ही भारतीय मिशन पर हमला करने से ठीक पहले आईएस (इस्लामिक स्टेट) के दो आतंकी पकड़े गए थे. इनके पास से 30 किलो विस्फोटक भी बरामद किया गया था. जलालाबाद में भारतीय मिशन पर 2013 में बड़ा आतंकी हमला हुआ था. इससे पहले 2008 में इंडियन एंबेसी पर हमला हुआ था, जिसमें 58 लोगों की मौत हुई थी. 141 जख्मी हुए थे. इसमें कुछ राजनयिक भी जख्मी हुए थे. इस हमले में अमेरिका एजेंसियों ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के शामिल होने की बात कही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement