Advertisement

सीनियर एक्टर कादर खान की तबीयत बिगड़ी, BiPAP वेंटीलेटर पर: रिपोर्ट

बॉलीवुड एक्टर कादर खान की तबीयत अचानक खराब हो गई है. उन्हें क्रिटिकल कंडीशन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें BiPAP वेंटीलेटर पर रखा गया है.

कादर खान कादर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

बॉलीवुड एक्टर कादर खान की तबीयत अचानक खराब हो गई है. उन्हें क्रिटिकल कंडीशन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें BiPAP वेंटीलेटर पर रखा गया है. उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. फिलहाल वो कनाडा में हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी हालात को देखते हुए रेगुलर वेंटीलेटर पर रखना ठीक नहीं है.

स्पॉटबॉय की खबर मुताबिक इसलिए एक्टर को BiPAP वेंटिलेटर पर रखा गया है. कादर खान सांस संबंधित बीमारी से पीड़ित थे. वो ज्यादातर बेहोश ही रहते थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक निमोनिया के लक्षण भी हैं. कुछ समय पहले कादर खान के बेटे सरफराज ने बताया था कि उन्हें चलने में परेशानी होती है. उन्हें सपोर्ट करना पड़ता है. कुछ कदम चलने के बाद ही वह बैठ जाते हैं. उन्हें डर लगता है कि कहीं वह गिर न पड़ें.

Advertisement

इससे पहले कादर खान की घुटनों की सर्जरी हुई थी. सर्जरी ठीक हुई थी, लेकिन इसके बाद कादर खान को चलने में डर लगने लगा था. उन्हें अगले दिन से ही चलना शुरू करना था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, इसी वजह से उनके पैरों में तकलीफ हुई.

कादर 'हिम्मतवाला', 'आंखें' और 'कुली नंबर वन' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement