Advertisement

बैन के खिलाफ रबाडा की अपील पर सोमवार को होगी सुनवाई

कैगिसो रबाडा की आईसीसी की आचार संहिता लेवल 2 के आरोप के खिलाफ की गई अपील पर सोमवार को सुनवाई होगी.

कैगिसो रबाडा कैगिसो रबाडा
तरुण वर्मा
  • दुबई,
  • 16 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 11:24 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के स्टार गेंदबाज कैगिसो रबाडा की आईसीसी की आचार संहिता लेवल 2 के आरोप के खिलाफ की गई अपील पर सोमवार को सुनवाई होगी. आईसीसी ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की.

आईसीसी ने एक बयान में कहा, 'न्यूजीलैंड के माइकल हेरोन क्यूसी को इस सुनवाई का न्यायिक आयुक्त नियुक्त किया गया है. इसकी सुनवाई वीडियो कांफ्रेंस के जरिए होगी. हेरोन के पास इस मामले पर फैसला सुनाने के लिए 48 घंटों का समय होगा.'

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक रबाडा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के दौरान आईसीसी के नियमों का उल्लंघन करने पर तीन डिमेरिट अंकों के साथ दो टेस्ट मैचों का प्रतिबंध लगाया गया है.

आईसीसी के मैच रेफरी जेफ क्रो ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ के कंधे को जान बूझकर धक्का मारने के मामले में रबाडा को तीन डिमेरिट अंक दिए थे और साथ ही उन पर 50 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया था. यह घटना पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन हुई थी.

तीन डिमेरिट अंकों के साथ रबाडा के खाते में कुल आठ डिमेरिट अंक हो गए थे. इस कारण उन पर दो मैचों का प्रतिबंध लगाया गया. इसके तहत वह ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाकी बचे दो टेस्ट मैच नहीं खेल सकेंगे. इस सजा के खिलाफ रबाडा ने अपील की हुई है.

Advertisement

इसके अलावा, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को गलत इशारे में करने के मामले में रबाडा के खाते में एक और डिमेरिट अंक जुड़ गया था और ऐसे में उनके खाते में कुल नौ डिमेरिट अंक हो गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement