Advertisement

कैलाश 'विवाद'वर्गीय के बोल- अगर किसी ने ताकाझांकी शुरू कर दी तो राहुल बार-बार विदेश जाना भूल जाएंगे

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्विटर पर लिखा, 'राहुल गांधी जी, ताकाझांकी का आरोप मत लगाओ, अगर कोई दिन किसी ने वास्तव में ताकाझांकी शुरू कर दी तो बार-बार विदेश जाना भूल जाओगे'.

 कैलाश विजयवर्गीय कैलाश विजयवर्गीय
अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा निशाना साधा है. विजयवर्गीय ने ट्वीट के जरिये राहुल गांधी का मजाक उड़ाया है. हालांकि विजय़वर्गीय के विवादित बयान की लिस्ट काफी लंबी है, वो आए विपक्ष पर तंज कसते रहे हैं. कई मौकों पर इन्होंने अपने विवादित बयान की वजह से पार्टी को भी संकट में डाला.

राहुल के विदेश दौरे पर चुटकी
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्विटर पर लिखा, 'राहुल गांधी जी, ताकाझांकी का आरोप मत लगाओ, अगर कोई दिन किसी ने वास्तव में ताकाझांकी शुरू कर दी तो बार-बार विदेश जाना भूल जाओगे'.

Advertisement

पीएम के 'रेनकोट' बयान पर राजनीति
दरअसल संसद में पीएम मोदी के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर रेनकोट को लेकर दिए बयान से कांग्रेस नेता लगातार प्रधानमंत्री पर हमले कर रहे हैं. पिछले दिनों यूपी में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल ने पलटवार करते हुए कहा था कि पीएम मोदी दूसरे के बाथरूम में ताकाझांकी किया करते हैं तभी उन्हें पता है कि मनमोहन जी बाथरूम में रेनकोट पहनकर नहाते हैं.

सपा से गठबंधन पर तंज
इसके अलावा बीजेपी नेता एक विवादित ट्वीट किया, उन्होंने लिखा, 'राजीव गांधी जी पायलट थे, वो हवाई जहाज चलाते थे, और उनका बेटा साइकिल को धक्का दे रहा है'. विजयवर्गीय ये तंज यूपी में समाजवादी पार्टी के साथ कांग्रेस के गठबंधन को लेकर कसा.

गौरतलब है कि पिछले विजयवर्गीय ने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'हमारे भारत के #Kaabil, किसी भी परदेस के #Raees से, हर हाल में बेहतर हैं. जो #रईस देश का नहीं, वो किसी काम का नहीं. और एक #काबिल देशभक्त का साथ तो हम सभी को देना ही चाहिए'.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement