Advertisement

इस बार कौन से 'अवतार' में नजर आएंगे कैलाश विजयवर्गीय

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सिर्फ अपने बयानों की वजह से ही सुर्खियों में नहीं रहते. इसका एक और कारण भी है. इंदौर में निकलने वाली फाग शोभायात्रा में कैलाश हर साल नए अवतार में नजर आते हैं. पिछले 10 साल से ये सिलसिला चला आ रहा है.

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय की भूमिका के बारे में पोस्टर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय की भूमिका के बारे में पोस्टर
खुशदीप सहगल
  • इंदौर ,
  • 16 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सिर्फ अपने बयानों की वजह से ही सुर्खियों में नहीं रहते. इसका एक और कारण भी है. इंदौर में निकलने वाली फाग शोभायात्रा में कैलाश हर साल नए अवतार में नजर आते हैं. पिछले 10 साल से ये सिलसिला चला आ रहा है. गुरुवार रात को इस साल की फाग शोभायात्रा इंदौर में निकलनी है. ऐसे में हर कोई ये जानने को उत्सुक है कि कैलाश इस साल कौन सा अवतार धारण करेंगे.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले कैलाश विजयवर्गीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस, स्वामी विवेकानंद, भगवान विष्णु, कृष्ण समेत अनेक अवतारों में नजर आ चुके हैं. इसके लिए वे रथ पर सवार होकर बैंडबाजे के साथ शोभायात्रा में चलते हैं.

इंदौर में रंग पंचमी के एक दिन पहले हास्य कवि सम्मलेन के आयोजन के साथ बजरबट्टू शोभायात्रा निकाली जाती है. हर कोई अपने तरीके से कयास लगा रहा है कि कैलाश इस बार कौन सा रूप धारण करेंगे. कुछ लोगों का ये भी कहना है कि इस साल वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे वेष में सामने आ सकते हैं.

शोभायात्रा में कैलाश के साथ उनके दाएं -बाएं हाथ माने जाने वाले विधायक रमेश मेंदोला और जीतू जिराती भी हमेशा किसी न किसी वेष में उनके साथ होतें हैं. केंद्रीय राजनीति में होने के बावजूद कैलाश की राज्य स्तर पर पार्टी की हर गतिविधि में दिलचस्पी रहती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement