Advertisement

12 साल पहले झूलन को देख क्रिकेटर बन गईं यह PAK फास्ट बॉलर

पाकिस्तान की क्रिकेटर कायनात इम्तिाज की. 25 साल की इस फास्ट बोलर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की हैं. जिसमें वह भारत की स्टार तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के साथ हैं. जिन्हें वह अपना आदर्श मानती हैं.

झूलन गोस्वामी और कायनात इम्तियाज झूलन गोस्वामी और कायनात इम्तियाज
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम अच्छे दौर से नहीं गुजर रही है. सना मीर की कप्तानी वाली यह टीम आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के अबतक अपने तीनों मैच गंवा चुकी है. लेकिन इस दौरान पाक टीम की एक खिलाड़ी का सपना जरूर पूरा हूआ.

बात हो रही है पाकिस्तान की क्रिकेटर कायनात इम्तियाज की. 25 साल की इस फास्ट बॉलर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की हैं. जिसमें वह भारत की स्टार तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के साथ हैं. जिन्हें वह अपना आदर्श मानती हैं.

Advertisement

कायनात ने इस तस्वीर के साथ लिखा कि झूलन की गेंदबाजी स्टाइल उन्हें इतनी पसंद आई कि वह भी क्रिकेटर बन गईं. और 12 साल बाद उनके साथ इस वर्ल्ड कप में खेल रही हैं. उनका यह इमोशनल पोस्ट सुर्खियों में है.

कायनात ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, भारतीय टीम को पहली बार मैंने 2005 में देखा था, जब यह टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान आई थी. उस टूर्नामेंट में मैं बॉल गर्ल थी. सबसे तेज गेंदें फेंकने वाली झूलन गोस्वामी को देख इतना ज्यादा प्रभावित हुई कि मैंने क्रिकेट को ही अपना करियर बना लिया, वह भी एक फास्ट बॉलर के तौर पर. ये मेरे लिए ये बड़े गर्व के क्षण हैं. 12 साल बाद 2017 में उन्हीं के साथ वनडे वर्ल्ड कप खेल रही हूं, जिनसे मुझे प्रेरणा मिली.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement