Advertisement

एथनिक लुक में न्यासा की तस्वीरें वायरल, काजोल ने लिखा खूबसूरत मैसेज

तस्वीरों को महज एक घंटे में डेढ़ लाख से ज्यादा बार लाइक और शेयर किया जा चुका है. तस्वीरों के कैप्शन में काजोल ने लिखा- डर के जिस माहौल में हम इन दिनों जी रहे हैं अब हमें जरूरत है खुशी की एक गोली की.

न्यासा की तस्वीरें न्यासा की तस्वीरें
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

बॉलीवुड स्टार अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन कई बार ट्रोल्स के निशाने पर आती रही हैं. लेकिन ऐसा लगता है कि धीरे-धीरे काजोल उन्हें बॉलीवुड में लॉन्च करने के लिए तैयार कर रही हैं. काजोल अब अक्सर अपनी बेटी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड करती रहती हैं और जो ताजा तस्वीर उन्होंने शेयर की है उसे फैन्स काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

Advertisement

तस्वीर में न्यासा एथनिक लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने गोल्डन कलर का लंहगा पहना हुआ है जिस पर हल्की एम्ब्रॉएडरी की गई है. नेचुरल माहौल में क्लिक की गई न्यासा की ये तस्वीरें कमाल की हैं. फोटोज में न्यासा खुले बालों में खुलकर मुस्कुराती नजर आ रही हैं. उनके इयर रिंग्स काफी खूबसूरत हैं और न्यूडमेकअप में उनकी इन तस्वीरों पर लोगों ने तारीफों के खूब पुल बांधे हैं.

तस्वीरों को महज एक घंटे में डेढ़ लाख से ज्यादा बार लाइक और शेयर किया जा चुका है. तस्वीरों के कैप्शन में काजोल ने लिखा- डर के जिस माहौल में हम इन दिनों जी रहे हैं अब हमें जरूरत है खुशी की एक गोली की. मेरी वो खुशी की गोली बनने के लिए शुक्रिया. बता दें कि काजोल और अजय कई बार उनकी बेटी को लेकर सोशल मीडिया पर आने वाली प्रतिक्रियाओं पर भड़क चुके हैं.

Advertisement

जर्सी के सेट पर बुलेट चलाते दिखे शाहिद, फैंस को याद आया कबीर सिंह

VIDEO: भागते हाथी पर चलाई गोली, गुस्साए रणदीप हुड्डा ने कही ये बात

ट्रोलिंग पर क्या बोली थीं काजोल

पिंकविला के साथ बातचीत में काजोल ने कहा था कि ये बेहद भयावह है. मुझे लगता है कि एक पैरेंट के तौर पर अगर आपके बच्चे को छोटी सी खरोंच भी आती है तो आप परेशान हो उठते हैं क्योंकि आप अपने बच्चे को हर परेशानी से बचाना चाहते हैं. तो जब भी कभी उसे ट्रोल किया जाता है तो आप हमेशा एक पैरेंट के तौर पर काफी ज्यादा फील करते हैं. भगवान का शुक्र है कि न्यासा उस समय यहां नहीं थी जब उसे बुरी तरह ट्रोल किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement